निर्देशक अद्वैत चन्दन और निर्माता आमिर खान अपनी फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ की शूटिंग के लिए वह और उनकी पूरी टीम तुर्की गए थे. वहा उन्होंने तुर्की की प्रथम महिला एमिने एर्डोगन से मुलाकात की थी. उनकी इस मुलकात की एक तस्वीर एमिने के साझा करने के बाद आमिर चर्चे में आ गए. मिली जानकारी से टीवी एक्ट्रेस Gulki जोशी ने भी आमिर के इस मुलाकात पर अपनी नाराजगी जताई है. सोशल मीडिया पर भी आमिर को लेकर काफी ट्रोल भी किया जा रहा है.
आमिर के ऊपर भड़की गुलकी
Gulki जोशी ने आमिर खान के तुर्की की प्रथम महिला से मुलाकात पर भड़कते हुए अपनी प्रतिक्रिया जताई है. एक स्पॉटब्वॉय के मुताबिक Gulki जोशी ने कहा है कि “मुझे लगता है कि जो आमिर ने किया वह एक बड़ा पब्लिसिटी स्टंट था उनकी अपकमिंग फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ के लिए. जैसा की इन दोनों देशों के बीच काफी मनमुटाव चल रहा है ऐसे में पहले तो उन्हें वहां शूटिंग नहीं करनी चाहिए थी और दूसरी बात अगर खराब माहौल के चलते शूटिंग की भी तो उन्हें फर्स्ट लेडी से नहीं मिलना चाहिए था”. आगे Gulki जोशी कहती है “मुझे लगता है कि आमिर बहुत स्मार्ट हैं और उन्हें पता है कि वह क्या कर रहे हैं. तो इस बार उन्होंने अपने दिमाग को पॉलिटिकल कॉन्ट्रोवर्सी से फिल्म प्रमोट करने के लिए इस्तेमाल किया. और मैं इसके खिलाफ हूं”.
प्रशंसक कर रहे हैं आमिर की आलोचना
जहां आमिर खान तुर्की में अपने फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ के शूटिंग के दौरान वहां की प्रथम महिला एमिने एर्डोगन से मिले थे. वही इस मुलाकात को लेकर उनकी सोशल मीडिया में काफी आलोचना भी हुई. एक यूजर ने ट्वीट किया कि “आमिर खान इजराइल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू से मिलने को मना कर दिया था जो भारत का एक दोस्त है. मगर वह तुर्की जा के पीएम से मिलते है जो पाकिस्तान को सपोर्ट करता है और भारत विरोधी बयान भी दे तो आश्चर्य नहीं होगा अगर आमिर खान भारत में फिर से असुरक्षित महसूस करें”. तो दूसरे यूजर लिखते है “आमिर खान तुर्की पहली महिला से मिले, उनकी पत्नी का कहना है कि वह भारत में सुरक्षित नहीं हैं. तुर्की भारत के खिलाफ है और कहता है कि मुसलमान भारत में खुश नहीं हैं. आप शर्म करो आमिर खान”.
ये भी पढ़े, सुब्रमण्यम स्वामी का आमिर खान पर लगाए आरोप पर अभिषेक मनु सिंघवी ने दी सफाई