Sat. Apr 20th, 2024

It’s All About Cinema

आते ही सोशल मीडिया पर छाया Manoj बाजपेयी का गाना “बम्बई में का बा”

1 min read

बुधवार को बॉलीवुड एक्टर Manoj बाजपेयी का भोजपुरी में रैप सांग “बम्बई में का बा” यूट्यूब पर टी- सीरीज के चैनल पर जारी किया गया है. जो आते ही सोशल मीडिया पर छा गया है. इस वीडियो को पिछले २४ घंटे में १ मिलियन से भी ज्यादा बार देखा गया है. इस गाने में खासकर उनलोगों के बारे में बताया गया है जो दो वक्त की रोटी के लिए अपने घर, गांव को छोड़कर बड़े शहरों की तरफ रुख कर लेते हैं और अपना जीवन कैसे बिताते हैं. इस गाने में लॉकडाउन के समय मजदूरों के पलायन को भी दिखाया गया है कि खाने और पैसो की कमी होने पर वो अपने घरों की तरफ जाने वाले साधनों से अगर वो भी न मिला तो साइकल नहीं तो पैदल ही चल पड़े हैं.

Manoj filmania magazine http://www.filmaniaentertainment.com/magazine/

मनोज बाजपेयी द्वारा गाया हुआ है गाना

इस गाने को Manoj बाजपेयी ने गया है जिसके बोल डॉक्टर सागर ने लिखे हैं. इसका निर्देशन अनुभव सिन्हा ने किया है. अगर किसी को भोजपुरी ना समझ में आये तो इसके लिए इस गाने की वीडियो में इंग्लिश लिरिक्स भी दिया गया है जिसे संकर्षण ठाकुर ने लिखा हैं.

लोगों की आ रही हैं जमकर प्रतिक्रियाएं

Manoj बाजपेयी द्वारा गाया हुआ इस गाने को सोशल मीडिया पर लोगों द्वारा काफी प्रतिक्रिया मिल रहा है. यह प्रतिक्रिया सिर्फ दर्शकों से ही नहीं बल्कि बॉलीवुड सेलिब्रिटीज भी दे रहे हैं. कुछ लोगो ने तो इस गाने को रैप्स का रैप्स का माई-बाप. तक कहा. तापसी पन्नू ने इस गाने को सुनने के बाद ट्वीट कर लिखा – अभी यह तीन बार देखी हूं , मैं इसे कुछ दिनों तक ऐसे ही गुनगुनाती रहूंगी. यह कितना अच्छा लगता है. मुझे लगता है कि हम कुछ और भी विषयों को बना सकते हैं तो का बा? स्वरा भास्कर ने भी इस गाने को सुनने के बाद ट्वीट करते हुए लिखती हैं “गजब.”

ये भी पढ़ें – Kangana ने महाराष्ट्र सरकार पर जताई अपनी नाराजगी, कहा – मिलावटी सरकार

मृत्युंजय चौधरी