– रूमा सिंह
लॉक डाउन के कारण सभी लोग घरों में है, आय का स्रोत बंद हो चुका है. जिस कारण कई लोगों के सामने मुसीबत आकर खड़ी हो गई है. अगर वहीं बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री की बात करें तो लगभग सारे काम ठप हो गए हैं. ऐसे में कई चौकाने वाली खबर सामने आ रही है. कई लोगों ने मदद मांगी तो, तो कई लोग आर्थिक तंगी से परेशान होकर मौत को गले लगा लिया.हाल ही में टीवी और फिल्म के जाने-माने एक्टर रॉनित राय का बयान आया है जिसमें उन्होंने बताया है कि मौजूदा हालातों के कारण खुद की जान लेना उचित नहीं.
एक्टर रॉनित राय कहते हैं कि वह भी आर्थिक तंगी से परेशान हैं. एक्टिंग के अलावा मेरा छोटा सा एक बिजनेस है, जिससे काम चल रहा था लेकिन मार्च में वह भी बंद हो चुका है. जबसे लॉकडाउन शुरू हुआ है तब से कहीं से आय के स्रोत बंद हो चुके हैं. इसके बावजूद मैं अपना सामान बेचकर मेरे अंदर काम करने वाले करीब सौ परिवारों का जिम्मेदारी उठा रहा हूं. उन्होंने कहा कि मैं कोई बहुत अमीर नहीं हूं, फिर भी मैं ऐसा कर रहा हूँ.
आगे वह कहते हैं कि एक एक्टर के तौर पर कोई रोल मिलता है, तो कॉन्ट्रैक्ट पेपर पर 90 डे पेमेंट का रूल होता है. यदि हम उस कॉन्ट्रैक्ट पर साइन करते हैं तो इसमें किसी की गलती नहीं है, लेकिन बिल्डिंग के हाईवे से 2 किलोमीटर की दूरी पर ही जो प्रोडक्शन हाउस नजर आती हैं. उन्हें ऐसे हालातों में अपने टीम के लिए सोचना चाहिए. उन्हें पेमेंट कर उनकी मदद करनी चाहिए. मैं यह नहीं कह रहा हूं कि एक्स्ट्रा दे लेकिन जितना बनता है कम से कम उतना तो दे.