-दिव्यमान यति
मानो ना मानो सांस तो चढ़ा ही देगा यह ट्रेलर. एक्शन के शौक़ीन हैं तो रोमांचवश सांसें चढ़ेंगी वरना मीनिंगफुल सिनेमा के शौकीन हैं गश खाकर गिरने लायक सांसें चढ़ जाएंगी. यकीन ना हो तो खुद ही देख लीजिये.
बॉलीवुड एक्शन फिल्मों में हमेशा से नए प्रयोग की कोशिश करता रहता है. उनकी कोशिशें कामयाब हो या ना हो लेकिन वो फिल्म के इस विधा में अपने अद्भुत नकलची प्रयोग से अपना स्वार्थ साधने में बहुत हद तक कामयाब जरूर हो जाते हैं. इसी एक्शन नए प्रयोग की कॉमिक्सनुमा कहानी लगती है टाइगर श्रॉफ की फिल्म बाग़ी 3 का ट्रेलर. बागी सीरिज जो एक्शन-थ्रिलर के लिए जानी जाती है यहां भी अपने उसी रंग में नजर आ रही है. आइये कोशिश करते हैं समझने की कि निर्माता कौन- कौन सी नयी घुट्टी पिला रहे हैं दर्शकों को इस फिल्म के ट्रेलर के जरिये ..
सबसे पहले बात कहानी की, जो हर फिल्म की होती है (ओरिजिनल या तार्किक हो जरूरी नहीं है). तो एक कहानी इस फिल्म की भी है, रॉनी यानि कि टाइगर श्रॉफ अपने भाई से बहुत प्यार करते हैं कोई उसे गलती से छू भी दे तो वो उसे उड़ा-उड़ा कर मारते हैं, बिलकुल रोहित शेट्टी के फिल्मों की कार की तरह. सिर्फ इतने में ही नहीं छोड़ते, जमीन पर उड़कर गिरने के बाद बारी-बारी हड्डियां भी तोड़ते हैं. उनका भाई जो कि आला दर्जे का भोला है( ये अलग बात है कि रितेश देशमुख इस किरदार में भोला कम हॉउसफुल का मसखरा ज्यादा दिख रहे हैं) उसे जब भी कोई पीटता है तो वो रॉनी को पुकारता है और फिर भाई रॉनी उसे बचाने आ जाते हैं. इसी बीच रॉनी का भाई सीरिया जाता है और वहां आईएसआईएस वालों के बीच फंस जाता है उसे बचाने के लिए रॉनी अपनी गर्लफ्रैंड को लेकर सीरिया निकल जाता है और पूरे सीरिया को तहस-नहस कर डालता है. कहानी का लब्बोलुआब बस यही है, जिसके मुख्य धारा में टाइगर श्रॉफ के बेहतरीन एक्शन सीन और उनकी बिना एक्सप्रेशन वाली एक्टिंग है.
अब बात इसकी कि ट्रेलर में नया क्या है? रुकिए सोचने दीजिये! हां है ना, और वो ये कि कहानी में नए तरीके से रायता फैलाने की रेसिपी बताई गयी है. टाइगर श्रॉफ के भाई के रोल में रितेश देशमुख जैसे प्रतिभाशाली एक्टर से ओवरएक्टिंग कराई गई है. श्रद्धा कपूर को इस बार एक्शन सीन ना देकर नए प्रकार की गाली प्रणाली इजात कराई गई है. हेलीकॉप्टरों की संख्या बढ़ा दी गयी है. टाइगर श्रॉफ सौ या हजार नहीं बल्कि एक पूरे देश के गुंडों की हड्डियां तोड़ते नज़र आ रहे हैं. और अगर इतने में भी गश खाकर लुढ़कने लायक अगर आपकी सासें ना चढ़ी तो वीडियो गेम को मात देती वीएफएक्स आपके लिए साइनाइड का काम तो कर ही देगी.
खैर लगभग चार मिनट के ट्रेलर में एक्शन ही है जिसे प्रमुखता से रखा गया है जो टाईगर का मजबूत पक्ष है. लेकिन जैसे ही आप उनके एक्शन से उनके एक्टिंग की ओर आते हैं सब कुछ भूल उनकी इस अप्रतिम कला से भावविभोर हो जाते हैं. ट्रेलर में निर्माता ने भाई-भाई के प्रेम को रामायण के सूंदर कांड सा सजाकर उसमें सीरिया का जो लंकाकाण्ड घुसेड़ा है ना, यकीन जानिये वो आपके दिमाग की लंका लगाने के लिए काफी है.
निर्देशक अहमद खान ने ज्यादातर टाइगर को नचाने में ही व्यस्त रखा है. वो नाच-नाच कर गुंडों को कूटते हुए बड़े क्यूट लगते हैं. वीएफएक्स देखकर लगता है की टैंकर और हेलीकॉप्टर तो इससे अच्छे विडियो गेम में देखने को मिल जाते हैं. तो आपमें जिज्ञासा है बाग़ी 3 को लेकर तो आप इसका ट्रेलर देख सकते हैं. पसंद आ गई तो आपको कोई रोक नहीं सकता इस मूवी को आपकी वॉच लिस्ट में आने से, लेकिन यदि आपको भी इसे देखकर सदमा लगे तो इसे बुरे सपने को तरह भूल जाने में ही आपकी भलाई है.