निर्देशक अद्वैत चन्दन और आमिर Khan की निर्माता वाली फिल्म ‘लाल सिंह चड्डा’ की शूटिंग तुर्की में होने की खबर आई है. तुर्की में फिल्म की शूटिंग के बाद से ही इस फिल्म के मुख्य भूमिका में काम करने वाले बॉलीवुड के अभिनेता आमिर Khan चर्चे में आने लगे हैं. पहले भी कई बार आमिर को अपने विवादित बयानों को लेकर आलोचना किया जा चूका है. एक तरफ तुर्की के फर्स्ट लेडी से मुलाकात पर उनकी आलोचना किया जा रहा था. इसी कड़ी में अब राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के मुखपत्र पांचजन्य ने भी आमिर पर निशाना साधा है.
पांचजन्य का आमिर पर आरोप
एक आर्टिकल के जरिए आमिर Khan के तुर्की के फर्स्ट लेडी से मिलने को लेकर आरएसएस के मुखपत्र पांचजन्य ने आमिर पर आरोप लगाए है. आर्टिकल में लिखा गया है कि “जिस तरह आमिर खान तुर्की जाकर एक तरह से भारतवासियों की भावनाओं को ठेंगा दिखा रहे हैं, उसे समझने की जरूरत है. एक तरफ तो वह खुद को ‘सेक्युलर’ कहते हैं, पर दूसरी तरफ यही आमिर इस्राइल के प्रधानमंत्री के भारत आने पर उनसे मिलने से मना करते हैं. अगर आमिर खुद को इतना ही सेक्युलर मानते हैं तो उस तुर्की जाकर शूटिंग करने की क्यों सोच रहे हैं, जो जम्मू-कश्मीर के मुद्दे पर पाकिस्तान का समर्थन करता रहा है’. आर्टिकल में आगे बताया है “आमिर खान ने किस तरह से “अपने देशवासियों की भावनाओं के बारे में दो हूट की परवाह की”.
आमिर खान आए विवादों में
जहां एक तरफ आमिर Khan पर कई सारे इलज़ाम लगाए जा रहे हैं. वही अक्षय कुमार, कंगना रनौत जैसे कुछ और बॉलीवुड के कलाकारों की तारीफ भी किया जा रहा है. आर्टिकल के मुताबिक लिखा गया है कि “एक तरफ, अक्षय कुमार, अजय देवगन, जॉन अब्राहम और कंगना रनौत सहित कुछ सितारे और फिल्म निर्माता हैं जिनके लिए राष्ट्रवाद और देशभक्ति से भरी फिल्म बनाना या अभिनय करना देश के प्रति अपनी वफादारी दिखाने जैसा है. दूसरी तरफ आमिर खान जैसे अभिनेता हैं, जिन्हें भारत के बॉस माने जाने वाले लोगों के साथ दोस्ती करने में कोई बुराई नहीं दिखती”. विश्व हिन्दू परिषद् ने भी आमिर पर निशाना साधते हुए कहा था “भारत विरोधी ताकतों के लिए कुछ व्यक्तियों और अभिनेताओं का प्यार बढ़ रहा है”.
ये भी पढ़े, सुब्रमण्यम स्वामी का आमिर खान पर लगाए आरोप पर अभिषेक मनु सिंघवी ने दी सफाई