
सुशांत सिंह राजपूत की सुसाइड के बाद हर दिन नई बात खुलकर सामने आ रही है. वहीं लोग सामने आकर अपनी प्रतिक्रिया भी रख रहे हैं. हाल ही में खबर आई कि Aamir खान ने फिल्म पीके में सुशांत के कुछ सीन कटवा दिए थे. जिस पर अब उनके फैंस अपना गुस्सा दिखाकर आमिर खान को खूब खरी-खोटी कह रहे हैं.

सुशांत के फैंस का आमिर खान पर फूटा गुस्सा
हाल ही में फिल्म पीके में सुशांत सिंह राजपूत के कुछ ऐसे सींस वायरल हुए हैं जो स्क्रीनिंग के दौरान सिनेमा हॉल में दिखाई नहीं दिए गए थे. और कहा जा रहा है कि बॉलीवुड के एक्टर Aamir खान ने सुशांत के फिल्म पीके के कुछ सींस को कटवा दिया था. जिस पर सुशांत के फैंस आमिर खान और राजकुमार हिरानी पर भड़क उठे और खूब भला-बुरा कह रहे हैं. बता दें इस सीन में सुशांत काफी रोमांटिक अंदाज में नजर आ रहे हैं. और उन्होंने सरफराज यूसुफ का किरदार निभाया था फिल्म को दर्शकों ने खूब पसंद किया था यह सुपर हिट हुई थी और कमाई भी जबरदस्त हुई थी. हालंकि इस फिल्म में सुशांत का किरदार काफी छोटा था पर माना जा रहा है की इतना भी छोटा नहीं था लेकिन सीन कट करने के बाद छोटा बनाया गया.
एनसीबी भेजेगी इन लोगों को समन
सुशांत ने 14 जून को अपने बांद्रा में स्थित फ्लैट में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. और अब इस केस में बहुत तेजी से छानबीन की जा रही है इसमें भी उनकी गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती को गिरफ्तार कर 14 दिन की जेल भी की जांच की जा चुकी है. और अभी भी लगातार इस मामले में छानबीन जारी है. वहीं एनसीबी ड्रग्स मामले में बड़ी हस्तियों को भी समन भेजकर उनसे पूछताछ करेगी.
ये भी पढ़ें -Shibani दांडेकर ने अंकिता लोखंडे पर उठाए सवाल, अभिनेत्री ने दिया करारा जवाब