बॉलीवुड सेलिब्रिटी को लोग काफी फॉलो करते हैं पर जैसे ही बात नेपोटिज्म की आती है फैंस का गुस्सा भी स्टार्स के लिए निकल जाता है. फिलहाल तो नेपोटिज्म बहुत बड़ा मुद्दा बन गया है जिस कारण लोग एक्ट्रेस Alia भट्ट को निशाने पर ले रहे हैं और दूसरी तरफ सुपरस्टार आमिर खान के प्रति देश विरोधी के तौर पर फैंस का गुस्सा देखना पड़ रहा है. जिस कारण ट्विटर पर #UninstallPhonePay ट्रेंड कर रहा है.
आलिया भट्ट और आमिर खान आए फैंस के निशाने पर
एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की हत्या के बाद फैंस के निशाने पर बॉलीवुड स्टार आ रहे हैं और कभी कभी इसके लिए स्टार्स को सफाई देनी पड़ती है. इस बार Alia भट्ट नेपोटिज्म और पिता महेश भट्ट की वजह से फैंस के गुस्से का सामना कर रहीं है. जिस कारण आलिया की आने वाली फिल्म को भी लोग बॉयकॉट करने की बात कर रहे हैं. बात जब आमिर खान की आए तो फैंस का गुस्सा इसीलिए देखना पड़ रहा है क्याोंकि पिछले दिनों आमिर ने तुर्की की प्रथम महिला से मुलाकात की जिसपर फैंस ने आमिर को देशद्रोही तक कहा . दोनों स्टार डिजिटल पेमेंट एप्प फोनपे के ब्रांड अंबैस्डर है तो लोगों ने कहा कि फोन पे एप्प ने देश विरोधी आमिर खान को और नेपोकिड आलिया भट्ट को ब्रांड अंबैस्डर बनाया है तो हम अब इस एप्प को अपने फोन में नहीं रखेगें. काफी वक्त तक #UnistallPhonePay ट्विटर पर ट्रेंड कर रहा था, और यूजर्स ने स्क्रीनशॉट शेयर किए और ट्वीट करके लिखा कि ऐसे एप्प ही नेपोटिज्म को बढ़ावा देते हैं.
आमिर और आलिया के नए प्रोजेक्ट
आलिया भट्ट की नई फिल्म सड़क-2 आने वाली है पर ये फिल्म आने से पहले ही काफी चर्चा में है. लोगों ने इसके ट्रेलर और गानों को ही इतना नापंसद किया है कि इसका ट्रेलर दुनिया का तीसरे नंबर पर आ गया है डिसलाइक में. बात आमिर खान की करें तो इनकी फिल्म लाल सिंह चढ्ढा आने वाली है देखना यह है कि इसको फैंस पंसद करते है या नहीं.
ये भी पढ़े, फिल्म सड़क 2 का दूसरा गाना “इश्क कमाल” रिलीज, ट्रेलर की तरह इसे भी मिले डिसलाइक