कोरोना वायरस के महामारी के इस दौर में फिल्मों की सारी शूटिंग को बंद कर दिया गया था. अब परिस्थिति को देखते हुए धीरे-धीरे कर शूटिंग को शुरू किया जा रहा है. अब तक जहां बॉलीवुड के अभिनेता अक्षय कुमार फिल्म ‘बेलबॉटम’ के लिए युके में शूट करने के लिए गए थे. वहीं दूसरी और खबर आई है की बॉलीवुड अभिनेता Aamir खान भी अपनी अगले नई फिल्म ‘लाल सिंह चड्डा‘ की शूटिंग के लिए तुर्की पहुंचे है. इस बात की खबर खुद आमिर खान ने अपने सोशल मीडिया द्वारा तस्वीर साझा करते हुए दी है.
2021 तक रिलीज होगी फिल्म
निर्देशक अद्वैत चन्दन और अभिनेता Aamir खान की आने वाली नई फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ की शूटिंग के लिए हाल ही में फिल्म की पूरी टीम तुर्की पहुंची हुई है. वैसे तो फिल्म के कुछ हिस्से देश में हुए लॉकडाउन से पहले ही चंडीगढ़ और कोलकाता दोनों शहरों में हो चुके थे. फिलहाल देश के स्थिति को मद्दे नजर रखते हुए अब यह बताया जा रहा है की फिल्म की शूटिंग अब तुर्की में किया जाएगा. Aamir खान की ‘3 इडियट्स’, ‘पीके’, ‘धूम 3’, जैसे कुछ और फिल्मों को क्रिसमस के मौके पर ही रिलीज की गई थी और सारी फिल्मों ने काफी अच्छा प्रदर्शन भी किया है. इसी कारण आमिर का क्रिसमस के साथ एक रिश्ता सा है इसीलिए बाकी फिल्मों की अच्छी सफलता देख आमिर इस फिल्म की भी अच्छी उम्मीद करते हुए इस फिल्म को भी क्रिसमस के अच्छे त्यौहार पर ही रिलीज कर सकते हैं.
ये भी पढ़े, नेपोटिज्म को लेकर Vidyut जामवाल ने कही बड़ी बात, कहा- हर जगह है नेपोटिज्म
फॉरेस्ट गम्प की रीमेक है ‘लाल सिंह चड्ढा’
1994 में निर्देशक रॉबर्ट ज़ेमेककीस की हॉलीवुड फिल्म ‘फॉरेस्ट गम्प’ की ही रीमेक बन रही है बॉलीवुड फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’. इस फिल्म में मुख्य भूमिका में दिखने वाले है अभिनेता Aamir खान और बॉलीवुड की अभिनेत्री करीना कपूर खान. इस फिल्म के दूसरे कलाकार मोना सिंह समेत कुछ और कलाकर अहम भूमिका में दिखेंगे. जब सिख रूप में आमिर का फर्स्ट लुक को दर्शाया गया था तब से लोगों का इस फिल्म के प्रति अपना उत्साह और बढ़ गया है. ‘लाल सिंह चड्ढा’ के पुरे टीम को फिल्म का काफी अच्छा होने की उम्मीद है साथ ही प्रशंसकों को इस फिल्म की रिलीज का भी बेसब्री से इंतजार है.