– रूमा सिंह
अभिनेत्री स्वरा भास्कर एंटी सीएए प्रोटेस्ट के दौरान प्रदर्शनकारियों के बीच जाकर सरकार के खिलाफ नारे लगाने के लिए काफी चर्चित हुई थीं. आज फिर से फिल्म अभिनेत्री का एक वीडियो इस वक्त इंडिया के टॉप ट्विटर ट्रेंड में शामिल है. एंटी सीएए प्रोटेस्ट के इस स्वरा भास्कर की भाषण की एक क्लिप ट्विटर पर काफी वायरल हो रही है, जिसमें लोगों द्वारा स्वरा भास्कर की गिरफ्तारी की मांग की जा रही है.
वहीं कुछ ट्विटर यूजर्स ने स्वरा भास्कर पर दिल्ली में दंगा कराने का भी आरोप लगाया है. एक यूजर विशु सिंह ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि स्वरा मुंबई से दिल्ली आयी और यहां आग लगा दी, जिस कारण मेरे कई प्रिय लोगों की मौत हो गई थी. उसे जेल के सलाखों के पीछे होना चाहिए.
तनिशा गुप्ता नाम की एक यूजर लिखती हैं कि भारत एक ऐसा देश है, जहां फ्रीडम ऑफ स्पीच के नाम पर कोई भी आकर अपने भाषण से दंगे और हिंसा भड़का देता है,लेकिन सरकार इनके प्रति एक्शन लेने के बजाय सबका विश्वास अपने ऊपर कायम करने में व्यस्त हैं.
गौरतलब है कि जनवरी में कई बार स्वरा भास्कर ने सीएए के खिलाफ बयान दे चुकी हैं, तो वहीं मार्च में अरविंद केजरीवाल के स्पीच को रीट्वीट करते हुए कहा था कि सीएए, एनआरसी और एनपीआर एक दूसरे से संबंधित हैं, यह प्रोजेक्ट सिर्फ एंटी मुस्लिम ही नहीं बल्कि एंटी पीपुल भी है, जिस पर लोगों ने उन्हें टुकड़े-टुकड़े गैंग का मेंबर बताते हुए, उनकी आलोचना भी की थी.