कोरोना संकट के बीच बॉलीवुड और छोटे पर्दे के एक्टर के सुसाइड करने का सिलसिला लगातार जारी है. एक तरफ जहां कोरोना महामारी से सभी परेशान है तो वहीं इस तरह एक्टरों का सुसाइड करने से बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री सदमे में है. इस दौरान कई टेलीविजन और बॉलीवुड इंडस्ट्री के हस्तियों ने इस दुनिया को अलविदा कहा है. वहीं एक बड़ी खबर आई है कि टीवी के पॉपुलर एक्टर Sameer शर्मा ने सुसाइड कर लिया है. हालांकि समीर का शव बुधवार रात को उनके फ्लैट में पाया गया. लेकिन पुलिस का शक है कि दो दिन पहले ही आत्महत्या कर ली गई थी.
फांसी लगाकर दी जान
44 वर्षीय एक्टर Sameer शर्मा ने मलाड पश्चिम स्थित नेहा सीएचएस बिल्डिंग में अपने घर पर फांसी लगाकर जान दे दी है. वहीं पुलिस का कहना है कि आत्महत्या दो या तीन दिन पहले ही कर ली गई है क्योंकि जैसे ही पुलिस फ्लैट के अंदर गई वैसे ही बॉडी डिकंपोज होना शुरू हो गई थी. बताया जा रहा है कि समीर ने इसी साल घर किराए पर लिया था. समीर का शव फ्लैट के चौकीदार ने किचन के पंखे में लटकते हुए देखा. पुलिस को किसी भी तरह की सुसाइड नोट नहीं मिली है. पुलिस इस केस में जांच पड़ताल कर रही है साथ ही फाइनेंसियल रिकॉर्ड का भी खंगाल की जा रही है.
इन सीरियलों में काम कर चुके हैं समीर शर्मा
Sameer शर्मा टीवी इंडस्ट्री के एक पॉपुलर एक्टर माने जाते हैं. उन्होंने कई सीरियलों में काम किया है साथ ही फिल्मों में भी काम किया है. समीर ने सबसे पहले अपने कैरियर की शुरुआत क्योंकि सास भी कभी बहू थी से की थी. उसके बाद उन्होंने इस प्यार को क्या नाम दूं, लेफ्ट राइट लेफ्ट, ज्योति, गीत हुई सबसे पराई समेत कई सीरियलों में काम कर चुके हैं. अभी फिलहाल वो स्टार प्लस के शो यह रिश्ते हैं प्यार के में शौर्य का किरदार निभा रहे थे. वही समीर हंसी तो फंसी फिल्म से डेब्यू कर चुके हैं. साथ ही वो इत्तेफाक फिल्म में भी नजर आए थे.