Thu. Mar 28th, 2024

It’s All About Cinema

सुशांत केस में 15 करोड़ के घोटाले को लेकर ED ने की दिनेश विजन से पूछताछ

1 min read

सुशांत सिंह राजपूत की मौत को 3 महीने पूरे हो चुके हैं. लेकिन अभी तक मौत की वजह सामने नहीं आई है. वहीं इस केस मे ED, सीबीआई और एनसीबी की जांच जारी है. कुछ दिन पहले प्रदर्शन मंत्रालय ने 15 करोड़ के घोटाले की जांच शुरू की थी अब उन फिल्म निर्माताओं से पूछताछ कर रही है जिन्होंने सुशांत के साथ फिल्में बनायी थी. हाल ही मे ED ने फिल्म निर्माता दिनेश विजन से सोमवार लगातार 8 घंटे तक पूछताछ की है.

ED filmania magazine http://www.filmaniaentertainment.com/magazine/

दिनेश विजन से हुई पूछताछ

बॉलीवुड फिल्मों के निर्माता दिनेश विजन से सोमवार को ED ने काम के सिलसिले मे लगातार 8 घंटे तक पूछताछ की. वहीं जब दिनेश पूछताछ के बाद बाहर निकले तो उनका चेहरा काफी उतरा हुआ था. बता दें दिनेश विजन कृति सेनन के काफी अच्छे दोस्त माने जाते हैं. उन्होंने फिल्म राब्ता मे कृति की वजह से ही सुशांत को फिल्म में साइन किया था. और आगे भी दिनेश की सुशांत के साथ दूसरी फिल्म में काम करने की बात चल रही थी. सूत्रों के मुताबिक फिल्मों के लिए सुशांत को जो पैसा दिया गया था उसका हिसाब नहीं मिल पा रहा. वहीं ED ने दिनेश से सुशांत के साथ हुई फिल्मों की डील के बारे में पूछताछ की. खबरों की माने तो कृति सेनन के बैंक बैलेंस की भी जांच की जा सकती है. अक्सर वह भी सुशांत के साथ रहा करती थी और पार्टियां भी करती थी.

सीबीआई नहीं दे रही जवाब

सुशांत के लिए सीबीआई जांच की मांग की जा रही थी. वहीं सुशांत की आत्महत्या को हत्या कहा जा रहा था लेकिन सीबीआई इसपर चुप्पी साध रखी है. फिलहाल सीबीआई अपने बयान मे कुछ नहीं कह रही है. एनसीबी ने ड्रग्स मामले मे रिया चक्रवर्ती समेत 16 लोगो को गिरफ्तार किया है और अब आगे भी जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें -ड्रग्स को लेकर Jaya बच्चन के दिए बयान पर रवि किशन ने जताई प्रतिक्रिया, कहा- यह उम्मीद नहीं थी !

मुस्कान अब्बासी