
बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत कैसे हुई इसकी जांच सीबीआई कर रहीं है. सुशांत ने आत्महत्या की या उनकी हत्या हुई इसका अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है. उनके मौत के बाद से ही कई तरह के एंगल सामने आ चुके हैं. एक नई बात सामने आयी है कि सुशांत और रिया चक्रवर्ती 13 जून की रात को मिले थे और यह दावा बीजेपी के नेता विवेकानंद गुप्ता ने किया है. अभी तक रिया के जो बयान सामने आये हैं उसके मुताबिक वह Sushant से 8 जून के बाद से न ही उनसे बात की और न ही उनसे मिली थी.

विवेकानंद ने रखी अपनी बात
बीजेपी मुंबई के सेक्रेटरी एडवोकेट विवेकानंद गुप्ता ने एक टीवी प्रोग्राम में ये दावा किया है कि उनको एक गवाह से पता चला है कि Sushant ने 13 जून की रात को रिया को घर छोड़ा था. गुप्ता ने कहा कि दोनों को उनके गवाह ने देर रात 3 बजे साथ में देखा था. जबकि रिया का बयान है कि वह दोनों 8 जून के बाद एक दूसरे से नहीं मिले. विवेकानंद ने टीवी पर आगे कहते हुए कहा कि उनके गवाह ने Sushant को रिया के घर 2 से 3 तीन बजे छोड़ते हुए देखा था और दूसरे दिन की सुबह सुशांत अपने फ़्लैट पर लटकते मिले थे. उन्होंने ने यह भी कहा कि वह गवाह कौन है ये वह सीबीआई को बतायंगे. उन्होंने यह भी कहा कि वह सीबीआई को गवाही देना चाहते हैं.
श्वेता ने दी प्रतिक्रिया
इस खबर को सुनने के बाद उनकी बहन स्वेता सिंह कीर्ति ने अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा यह ब्रेकिंग न्यूज़ वाकई में गेम चेंजर हैं. एक गवाह है जो कॉन्फर्म कर रहा है कि भाई 13 जून कि रात को रिया से मिले थे. उस 13 जून की रात को ऐसा क्या हुआ कि अगली सुबह भाई मरे मिले थे.
ये भी पढ़े, सुशांत मामले में अपने ऊपर लगे झूठे आरोप को देखकर Arbaaz खान ने कराया मानहानि का केस दर्ज