Fri. Mar 29th, 2024

It’s All About Cinema

Yaadein shesh/ सरोज खान के निधन से बॉलीवुड गमगीन, नम आंखों से इन सितारों ने दी श्रद्धांजलि

1 min read

 मनोरंजन जगत में कोरियोग्राफर के तौर पर अपनी पहचान बनाने वाली प्रसिद्ध कोरियोग्राफर सरोज खान के निधन ( yaadein shesh ) से पूरा बॉलीवुड शोक में है. सरोज खान का बॉलीवुड सितारों के साथ बहुत गहरा संबंध रहा है. उनके निधन से गमगीन बॉलीवुड हस्तियां सोशल मीडिया पर अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए भावुक श्रद्धांजलि दे रही हैं. सरोज खान का अगर बॉलीवुड हस्तियों में किसी के साथ सबसे अधिक गहरा कनेक्शन रहा है, तो वह माधुरी दीक्षित से. क्योंकि सरोज ने माधुरी दीक्षित के साथ मिलकर कई हिट गाने दिए हैं. इतना ही नहीं, सरोज ने माधुरी को डांस के तौर पर कैरियर बनाने में भी काफी मदद की है. जिस कारण माधुरी उन्हें अपना गुरु भी मानती है. आज सरोज खान के निधन से माधुरी दीक्षित अंदर से पूरी तरह टूट चुकी हैं. 

filmania youtube

अभिनेत्री माधुरी दीक्षित ने ट्वीट कर लिखा मैं अपने दोस्त और गुरु सरोज खान के निधन से सदमे में हूं. डांस में मुझे मेरी क्षमता तक पहुंचाने में मैं उनकी सदा आभारी रहूंगी. दुनिया ने एक अद्भुत प्रतिभाशाली व्यक्ति को खो दिया(yaadein shesh) है. मैं आपको याद करूंगी. मेरे दिल में परिवार के प्रति मेरी सच्ची  संवेदना है.
 सरोज खान के निधन से बिग बी अमिताभ बच्चन भी काफी दुखी है. उन्होंने अपने ट्वीट में सरोज का नाम तो नहीं लिखा, लेकिन उनके ट्वीट से पता चल रहा है कि वह बेहद शोक में है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा प्रार्थना,  हाथ जुड़े हैं. मन अशांत. 
 अक्षय कुमार ट्वीट कर लिखते हैं सुबह दुखद समाचार मिला कि महान कोरियोग्राफर सरोज खान अब नहीं रही. उन्होंने डांस को इतना आसान बना दिया था कि मानो हर कोई डांस कर सकता है. यह इंडस्ट्री के लिए एक बड़ा नुकसान है. उनकी आत्मा को शांति मिले. 

अनुपम खेर ने सरोज खान को याद करते हुए लिखा डांस की मल्लिका सरोज खान जी को अलविदा. आपने कलाकारों को ही नहीं बल्कि पूरे हिंदुस्तान को सिखाया कि इंसान शरीर से नहीं दिल और आत्मा से नाचता है. पर्सनली मैं सिर्फ आपको नहीं बल्कि आपकी मीठी डांट को भी को भी याद करूंगा. 
 दिग्गज निर्देशक सुभाष घई ने लिखा एक युग का अंत हो गया. यह मेरा निजी नुकसान है. वह हमारे मुक्ता कला परिवार का एक अभिन्न अंग थी. उन्होंने माधुरी दीक्षित, मनीषा और ऐश्वर्या जैसे सितारों को संवारने में अहम भूमिका निभाई थी. वह मास्टर्स की मास्टर थी. सरोज खान बॉलीवुड के इतिहास में हमेशा याद आएगी. 

filmania magazine yaadein shesh

वही कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा ने भी सरोज खान के साथ अपनी तस्वीर साझा करते हुए ट्वीट किया. उन्होंने लिखा सरोज जी आपको हमेशा याद करूंगा. डांस की दुनिया को यह बड़ा नुकसान हुआ है. 
 इतना ही नहीं कई कलाकारों ने भी ने भी सरोज खान को सोशल मीडिया के द्वारा याद करते हुए भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी है. 

-Ruma Singh.