Sun. Nov 10th, 2024

It’s All About Cinema

Vipul Shah की आइकोनिक लंदन ड्रीम्स ने मनाया 14 साल पूरे होने का जश्न

1 min read

  • मुंबई ब्यूरो

विपुल अमृतलाल शाह (vipul shah) एंटरटेनमेंट वर्ल्ड का एक जाना माना नाम हैं जिन्होंने अपने काम और फिल्मों के जरिए सिनेमा में कई बड़े योगदान दिए हैं और हमेशा से देते आए हैं. इसी तरह 2009 में उन्होंने असंभव को संभव कर दिखाया. विपुल शाह ने बॉलीवुड के सबसे बड़े स्टार्स की एक फौज जमा की, जो पहले शायद ही कभी किया गया था. इसमें एक खास तरह की कास्टिंग हुई, जिसमें सलमान खान, अजय देवगन, असिन, आदित्य रॉय कपूर और ओम पुरी को लंदन ड्रीम्स में कास्ट किया गया. आज तक किसी प्रोड्यूसर ने इस तरह के स्केल पर फिल्म बनाने के बारे में नहीं सोचा था. ऐसे में लंदन ड्रीम्स की किसी बड़े हॉलीवुड ड्रामा की कास्टिंग से तुलना की जा सकती है.

https://www.facebook.com/profile.php?id=61552071920776&mibextid=ZbWKwL

इस फिल्म की रिलीज़ के बाद जिसे उसकी हाई प्रोडक्शन वैल्यू और म्यूजिक के लिए तारीफ मिली, ये इंस्टेंट फैन फेवरेट बन गई. क्रिटिक्स ने फिल्म को एक ऐसे  अनुभव की तरह सराहा जिसमें ड्रामा और भावनाओं भरपूर थी.

लंदन ड्रीम्स को खास बनाने वाली बात यह थी कि इसमें मुख्य भूमिकाओं में हॉलीवुड के कुछ बड़े नाम भी थे. इस फिल्म में क्रिस विल्सन, पॉल ग्रेगरी और दूसरे बड़े नाम थे. यह पहली बार था जब एक इंडियन प्रोड्यूसर ने हॉलीवुड की प्रतिभाओं के साथ सहयोग किया था. विपुल शाह के बड़ा नजरिया साफ तौर पर अपने समकालीनों से आगे था और उन्होंने लंदन ड्रीम्स को ऐसी फिल्म बनाया जो बॉलीवुड के इतिहास में अपनी एक खास जगह बना गई.

Jio Mami Opening Ceremony Red Carpet at a glance

लंदन ड्रीम्स का म्यूजिक आज भी एक कल्ट फॉलोइंग में है जिसमें बार्सन यारों, मन को अति भावे जैसे ट्रैक्स फैंस के फेवरेट बन गए. 14 साल के बाद भी सलमान खान और अजय देवगन के फैन्स लंदन ड्रीम्स में अपने पसंदीदा अभिनेताओं के इन गानों और सीन्स को सेलिब्रेट करते हैं.