Sun. Nov 10th, 2024

It’s All About Cinema

Vidyut Jammwal के नाम बड़ी उपलब्धि, पुतिन और बेयर ग्रिल्स के संग हुए इस लिस्ट में शामिल

1 min read

दुनिया की मोस्ट एंटरटेनमेंट साइट द रिचेस्ट ने हाल ही में पूरे विश्व में से 10 लोगों की सूची जारी की है. जिससे पंगा लेना भारी पड़ सकता है. इसी लिस्ट में एक्शन स्टार Vidyut Jammwal ने भी अपना स्थान बनाकर अंतराष्ट्रीय स्तर पर भारत का मस्तक ऊंचा किया है. रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन, द मेन वर्सेज वाइल्ड के होस्ट बेयर ग्रिल्स जैसी बड़ी शख्सियतों के साथ अभिनेता ने अपना नाम दर्ज कराया है. यह अकेले ऐसे भारतीय है, जिन्होंने इस लिस्ट में शामिल होकर उपलब्धि हासिल की है.

Vidyut Jammwal

ट्रेड विश्लेषक अतुल मोहन ने ट्वीट कर दी जानकारी

अभिनेता होने के साथ सर्वोत्तम मार्शल और स्टंट कलाकार Vidyut Jammwl ने एक्शन थ्रिलर मूवी फोर्स से बॉलीवुड में कदम रखा था. इसके बाद उन्होंने कमांडो, बुलेट राजा, जंगली जैसी कई हिंदी फिल्मों में अभिनय किया. उन्हें फिल्मफेयर समेत कई सर्वश्रेष्ठ पुरस्कारों से भी नवाजा जा चुका है. अतुल मोहन ने ट्विटर पर विद्युत की सफलता का बखान करते हुए अपने ट्वीट में लिखा, एक्शन स्टार Vidyut Jammwal ने भारत को फिर से गर्व महसूस कराया है. उन्हें दुनिया में 10 लोगों के बीच ‘यु डोंट वांट टू मेस विद’ में सूचीबद्ध किया गया है. साथ ही लिस्ट में पुतिन, बेयर ग्रिल्स, गीगा उगुरु, मुस्तफा इस्माईल, मार्टिन लिचिस व कई अन्य बड़े नाम मौजूद है.

कमांडो एक्टर को खूब सरहाया गया

फिटनेस का जुनून रखने वाले Vidyut Jammwal ने अपने मस्कुलर बॉडी से एक्शन और जोखिम भरे स्टंट्स का प्रदर्शन कर लोगों से खूब वाहवाही बटोरी है. बता दें कि हाल ही में अभिनेता को ओटीटी प्लेटफॉर्म की प्रेस कॉन्फ्रेंस पर आमंत्रित न करने व उनकी फिल्म को नजरअंदाज करने की वजह से उन्होंने ट्वीट कर अपनी नाराजगी जाहिर की थी. प्रसंशको का समर्थन पाकर उनका ये ट्वीट खूब तेजी से वायरल भी हो गया था. विद्युत की दो फिल्में यारा और खुदा हाफिज ऑनलाइन रिलीज के लिए तैयार हैं.

Simran Sachdeva