Vidya Balan ने सुशांत की आत्महत्या पर कही बड़ी बात, बोलीं- किसी को जिम्मेदार न ठहराए
1 min readअभिनेत्री Vidya Balan ने सुशांत की सुसाइड पर अपनी बात कहते हुए कहा कि सुशांत ने ना जाने ऐसा कदम क्यों उठाया? लेकिन अब उनकी मौत के बारे में बातें करना मतलब उनको अपमानित करना है. विद्या ने कहा की कोई अपनी जिंदगी खुद खत्म करता है तो उसकी मौत का जिम्मेदार किसी और को ठहराना यह उचित नहीं है.
विद्या ने कहा सुशांत ने अपनी जिंदगी खुद खत्म की
सुशांत के आत्महत्या के बाद बॉलीवुड में नेपोटिज्म को लेकर बहस छिड़ गई है. हर स्टार एक दूसरे को ब्लेम करने पर लगे पड़े है. करण जौहर को सुशांत की मौत के लिए नेपोटिज्म को लेकर सबसे ज्यादा ट्रॉल किया जा रहा है. वहीं Vidya Balan ने बातचीत के समय कहा कि मुझे नहीं पता सुशांत ने इतना बड़ा कदम क्यों उठाया और उनके दिमाग में ऐसा करने की भी आई कैसे? उन्होंने ने कहा की यदि कोई अपनी जान खुद देता है. तो इसका जिम्मेदार किसी दूसरे को ठहराना की उसकी वजह से मरा है. यह गलत बात है. सुशांत चले गए अब हमें बार-बार उनकी मौत के बारे में बातें करना इसका मतलब उनका और उनके परिवार का अपमान करना है.
ये भी पढ़े, Chetan Bhagat ने ‘दिल बेचारा’ पर फिल्म समीक्षकों को दी सलाह, कहा-ओवर स्मार्ट न बनना
नेपोटिज्म को लेकर की बात
Vidya Balan ने कहा कि बॉलीवुड इंडस्ट्री में काम करना कोई आसान बात नहीं है. नेपोटिज्म आज से नहीं बल्कि बहुत पहले से है. मैं भी जब आई थी मुझे भी बहुत परेशानी झेलनी पड़ी थी. मेरे साथ भी नेपोटिज्म हुआ था. लेकिन उस सबसे हमें लड़ना पड़ता है. मैं भी इन सब चीजों से लड़ कर आगे आयी हूं. उन्होंने कहा कि अभी सुशांत का परिवार उनकी मौत के गम में है और इन सब बातों से उनको और दर्द होगा.
मालूम हो कि विद्या बालन जल्द ही अपने आने वाली फिल्म शकुंतला देवी में दिखाई देंगी. जिसका ट्रेलर अभी कुछ ही दिन पहले रिलीज हुआ है. यह फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म के जरिए 31 जुलाई को अमेजन प्राइम पर रिलीज की जाएगी.