Wed. Nov 6th, 2024

It’s All About Cinema

विक्की कौशल (vicky kaushal) की ‘द ग्रेट इंडियन फ़ैमिली’ 22 सितंबर को होगी रिलीज़!

1 min read

मुंबई ब्यूरो

द ग्रेट इंडियन फ़ैमिली (TGIF) यशराज फिल्म्स की रिलीज़ होने वाली अगली फ़िल्म होगी, जिसमें विक्की कौशल (vicky kaushal) मुख्य किरदार निभा रहे हैं. विजय कृष्ण आचार्य के डायरेक्शन में बनी यह फ़िल्म इस साल 22 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ के लिए तैयार है..

विक्की कौशल (vicky kaushal) इस समय काफी बुलंदियों पर हैं जिनकी पिछली फ़िल्म ज़रा हटके ज़रा बचके भी बॉक्स-ऑफिस पर हिट रही थी, और अब वे इस फैमिली एंटरटेनर में मुख्य भूमिका में नजर आने वाले हैं. भारत के हार्टलैन्ड पर बनी इस फ़िल्म की कहानी उस पागलपन के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसकी वजह विक्की के परिवार में अचानक सामने आने वाली घटनाएं हैं जिन पर किसी का बस नहीं चलता है.

filmania youtube https://bit.ly/2UmtfAd

विक्की ने आज रिलीज़ डेट अनाउंसमेंट की बेहद मज़ेदार वीडियो में दर्शकों को अपने पागल परिवार की एक झलक दिखाई, जिसके बाद तो यह फ़िल्म हर किसी के लिए और भी मनोरंजक बन गई है.
विक्की कौशल आज हमारे देश के सबसे चहेते एक्टर्स में से एक हैं, और उरी, मसान, राज़ी, संजू, सरदार उधम, मनमर्ज़ियाँ, ज़रा हटके ज़रा बचके जैसी फ़िल्मों में उनका परफॉर्मेंस बेहद शानदार रहा है.

सफलता अपने साथ साथ जिम्मेदारियां भी लाती हैं: पुनीत तिवारी

वे हमेशा हिंदी फ़िल्म इंडस्ट्री में सबसे अच्छे कंटेंट की तलाश में रहते हैं, और यह बात उनकी अब तक की फ़िल्मों से भी जाहिर होती है. इसलिए, TGIF यकीनन उन सभी दर्शकों के लिए देखने लायक फ़िल्म होगी जो विक्की कौशल जैसे एक्टर्स की मुख्य भूमिका वाली बेहतरीन फ़िल्में देखना चाहते हैं.