Thu. Mar 28th, 2024

It’s All About Cinema

यूपी प्रवासी मजदूरों की मदद के लिए आगे आए अमिताभ बच्चन

1 min read

रूमा सिंह

कोरोना वायरस व लॉकडाउन ने लोगों के सामने कई परेशानियां लाकर खड़ी कर दी है.कोरोना वायरस की मुसीबतों से तो देश लड़ ही रहा था, लेकिन सबसे ज्यादा मुसीबत तब हुई जब लॉकडाउन के चलते काम बंद होने से प्रवासी मजदूर पलायन करने लगे. वह अपने गृह आवास के लिए पैदल ही चल पड़े. प्रवासियों की इन समस्याओं का निवारण करने के लिए कई बॉलीवुड कलाकार सामने आए.अब फिर से बिग बी अमिताभ बच्चन ने भी प्रवासियों की मदद के लिए हाथ आगे बढ़ाया है.

सदी के महानायक अमिताभ बच्चन इस मुश्किल घड़ी में फिर से मदद के लिए आगे आए है.उन्होंने यूपी के प्रवासी मजदूरों को उनके घर तक पहुंचाने के लिए 6 चार्टर्ड फ्लाइट का इंतजाम कर उनकी परेशानियों का निवारण करने की कोशिश की है. बता दें हर फ्लाइट में 180 लोगों को उत्तर प्रदेश छोड़ा जाएगा.यह फ्लाइट लखनऊ, गोरखपुर, कानपुर के लिए रवाना होगी. जानकारी के अनुसार आज दो फ्लाइट रवाना हुई है.

गौरतलब है कि अमिताभ बच्चन ने इससे पहले भी उत्तर प्रदेश के मजदूरों के लिए बसों का इंतजाम किया था. साथ ही बस में मजदूरों के लिए खाने-पीने से लेकर मेडिकल सुविधाएं तक प्रदान की गयी थी.