Fri. Apr 19th, 2024

It’s All About Cinema

‘उड़ान’ फेम एक्टर Rajat Barmecha रणवीर सिंह को बेस्ट डेब्यू एक्टर अवार्ड मिलने पर हुए थे निराश

1 min read

2010 में लेखक, निर्माता और निर्देशक विक्रमादित्य मोटवानी के निर्देशन में बनी फिल्म ‘उड़ान’ उस साल की सबसे बहतरीन फिल्मों में से एक थी. इस फिल्म को कई सारे पुरस्कारों से नवाज़ा भी गया था. अपनी बॉलीवुड डेब्यू करने वाले अभिनेता Rajat Barmecha इस फिल्म के श्रेष्ठ अभिनेता माने गए थे. उसी साल निर्देशक मनीष शर्मा की फिल्म ‘बैंड बाजा बारात’ से रणवीर सिंह ने अपनी बॉलीवुड डेब्यू की थी. 2011 में हुए 56th फिल्मफेयर अवार्ड में अभिनेता रणवीर सिंह को बेस्ट डेब्यू एक्टर अवार्ड मिलने पर अभिनेता रजत ने जताई थी आपत्ति.

filmania magazine http://www.filmaniaentertainment.com/magazine/ Rajat Barmecha

रजत क्यों थे रणवीर के बेस्ट डेब्यू एक्टर अवार्ड पर निराश

जहां एक तरफ 2010 में अभिनेता Rajat Barmecha ने बॉलीवुड डेब्यू किया था तो दूसरी ओर उसी साल में बॉलीवुड के अभिनेता रणवीर सिंह ने भी बॉलीवुड डेब्यू किया था. लेकिन 2011 में हुए 56th फिल्मफेयर अवार्ड में रणवीर को बेस्ट डेब्यू एक्टर अवार्ड में रजत के फिल्म ‘उड़ान’ में अच्छा काम करने पर भी कोई पुरस्कार ना देने पर रजत काफी निराश हुए थे. हाल में हुए एक मीडिया इंटरव्यू के दौरान रजत ने इस बात का उल्लेख कर कहा कि “2011 में, लगभग सभी पुरस्कार ‘उड़ान’ को दिए गए. साथ ही फिल्म को सर्वश्रेष्ठ फिल्म का पुरस्कार भी मिला. लेकिन जब सर्वश्रेष्ठ अभिनेता की घोषणा करने की बात आई तो वह रणवीर सिंह थे, न कि उन्हें, जो उस समय उनके लिए काफ़ी निराशाजनक था”.

ये भी पढ़े, सुशांत की आखिरी Movie को फैंस से मिला जबरदस्त रिस्पांस, बनी सबसे ज्यादा देखी जानें वाली फिल्म

रणवीर से रजत करने लगे थे नफरत

मीडिया इंटरव्यू के दौरान अभिनेता Rajat Barmecha ने फिल्म और अवार्ड को लेकर कई सारे बातें कही. रणवीर को बेस्ट डेब्यू एक्टर अवार्ड मिलने पर रजत को बुरा लगा साथ ही रणवीर से नफरत भी होने लगी थी. उन्होंने कहा कि “इसके बाद कई सालों तक लगातार मैं रणवीर सिंह से बहुत ज्यादा नफ़रत करता था. यह जो नफ़रत मुझे रणवीर से थी उसमें यह सोच थी कि अगर सारे डेब्यू अवॉर्ड मुझे मिले होते तो आज मुझे अच्छी-अच्छी फिल्में मिल रही होतीं. रणवीर से मेरी उस नफ़रत में बचपना था। आज जब उस नफ़रत और जलन के बारे में सोचता हूं तो बहुत ही बेवकूफी वाली बात लगती है मुझे. अगर आज ऐसा होता है तो मैं वैसी कोई प्रतिक्रिया नहीं दूंगा और इसके अलावा, मुझे रणवीर सिंह से कोई भी जलन नहीं है”.

बता दें कि अभिनेता Rajat Barmecha केवल 21 साल के थे जब उन्होंने फिल्म ‘उड़ान’ के साथ अपनी बॉलीवुड का सफर शुरू किया था. उनके इस फिल्म के लिए बॉलीवुड के अभिनेता अमिताभ बच्चन ने उनकी और इस फिल्म की भी तारीफ की थी. इस प्रशंसा के बाद भी जब उन्हें डेब्यू अवॉर्ड नहीं मिला तो यह बात उन्हें काफी बुरी लगी थी.

Divyani Paul