तैमूर पर बात करते हुए Vatsal Seth ने नेपोटिज्म पर रखी अपनी राय,कहा-इन्हें पसंद करने वाले लोग नेपोटिज्म का रोना मत रोए
1 min readभाई-भतीजावाद को लेकर बॉलीवुड में अक्सर विवाद देखने को मिलता है. हर बार ये मुद्दा चर्चा का विषय बना रहता है. परंतु इस बार भाई-भतीजावाद को लेकर हर कोई बोल रहा है. हर कोई अपनी राय दे रहा है. हर जगह इसको लेकर विवाद है. सुशांत सिह राजपूत की मौत ने इस विषय पर सबको सोचने के लिए मजबूर कर दिया है. इसी कड़ी में टार्जन फिल्म के चॉकलेटी बॉय Vatsal Seth ने नेपोटिज्म को लेकर अपनी राय रखी है. साथ ही बॉलीवुड के स्टार किड्स का सपोर्ट करते हुए अपना बयान दिया है.
भाई- भतीजावाद है हर क्षेत्र में – वत्सल
भाई- भतीजावाद को लेकर हर दिन कोई ना कोई बयान आ रहा है . वहीं इस बार एक्टर Vatsal Seth का बयान आया है. वत्सल का कहना है कि लोग करीना कपूर खान और सैफ अली खान के 3 वर्षीय बेटे तैमूर को देखकर पागल हो जाते हैं तो आगे लोग उसे बडे़ पर्दे पर देखना चाहेंगे. तो अगर कल वो एक्टर बने तो आप फिर भाई-भतीजावाद मत चिल्लाइएगा. हर क्षेत्र में भाई-भतीजावाद होता है माता-पिता अपने बच्चों की मदद करेंगे ही ये स्वभाविक है. हर कोई अपने -अपने हिसाब से बोल रहा है जिसको जो सही लग रहा है. कोई कहता है कि बॉलीवुड में भाई-भतीजावाद है जिसकी वजह से कई बाहरी लोगों को दिक्कत होती है. तो कोई कहता है कि ये एक्टर की गलती नहीं है कि वो किसी एक्टर के परिवार से है. हर बार इस विषय पर चीजें उलझती है.
ये भी पढ़े, सुशांत के पिता ने रिया चक्रवर्ती पर FIR दर्ज कराते हुए लगाया 15 करोड़ की हेराफेरी का आरोप
कौन हैं वत्सल सेठ
एक्टर Vatsal Seth भारतीय फिल्म और टेलीविजन अभिनेता है. उन्होंने कई टेलीविजन शो, कई फिल्में की है. इनको टार्जन द वंडर कार फिल्म, एक हसीना थी सीरियल के लिए जाना जाता है. सेठ एक शाकाहारी, फिटनेस उत्साही सेलिब्रिटी है जो की क्रिकेट और बैडमिंटन का शौकिन है. शेठ ने इशिता दत्ता के साथ शादी की है जो कि खुद एक एक्टर हैं.
प्रिया तोमर