Thu. Mar 28th, 2024

It’s All About Cinema

Taapsee Pannu भी बोलीं नेपोटिज्म पर, कहा- उनके हाथ से भी गयी कई फिल्में

1 min read

असल मे 14 जून को एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के अपनी मुंबई वाले फ्लैट मे आत्महत्या के बाद बॉलीवुड मे नेपोटिज्म को लेकर जोर-शोर से बातें चल रही हैं. सुशांत के निधन के बाद उनके परिवार वालो ने सीबीआई जांच की मांग की है. लेकिन बहुत से ऐसे उनके प्रशंसक और दोस्त हैं जो उनके आत्महत्या करने के पीछे की वजह नेपोटिज्म को मान रहे हैं. एक्ट्रेस कंगना रनौत ने खुलकर नेपोटिज्म पर बात कर रही हैं और कई बॉलीवुड सेलेब्रिटीज़ पर आरोप भी लगा रही हैं.उन्होंने कहा था सुशांत के देहांत के पीछे बॉलीवुड में फैला नेपोटिज्म एक बड़ा कारण है. कंगना के बाद अब एक्ट्रेस Taapsee Pannu भी नेपोटिज्म के खिलाफ मैदान में आ गयी हैं.

filmania magazine Taapsee Pannu

थप्पड़, सांड की आँख, बदला, पिंक, नाम शबाना, मुल्क जैसी फिल्मों से अपनी पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस Taapsee Pannu ने भी नेपोटिज्म के खिलाफ अपनी बात रखी. एक मीडिया रिपोर्ट की माने तो तापसी पन्नू ने कहा कि स्टारकिड्स की वजह से उनके हाथ से भी कई मूवीज़ ले ली गई थी. उनके मूवीज़ पर अच्छे रिव्युज आने के बावजूद भी उनके फिल्मों को उस तरह मान्यता नहीं दी जाती है. स्टार किड्स की आयी मूवीज़ को लोग फर्स्ट डे टिकेट लेकर जाते हैं और हमारी फिल्मों को अच्छे रिव्युज के बाद ही लोग देखते हैं.

आउटसाइडर्स के संघर्ष पर बेबाक बोलीं तापसी पन्नू

नेपोटिज्म के खिलाफ होने के साथ-साथ आउटसीडर्स के संघर्ष पर बात करते हुए तापसी ने कहा कि बॉलीवुड में आये आउटसाइडर्स को कुछ लोगों की वजह से काम मिलना मुश्किल होता है. उन्होंने अपने आउटसाइडर होने को अपना मज़बूत पक्ष बताया और कहा कि उनका एक्ट्रेस होना उनकी पूरी ज़िन्दगी नहीं बल्कि उनके ज़िन्दगी का एक छोटा सा हिस्सा है. उन्होंने यह भी कहा कि एक्ट्रेस होना उनका सपना नहीं था बल्कि वह तो एमबीए करना चाहती थी इसके साथ ही वह कुछ अलग भी करना चाहती थीं तो उन्होंने एक्ट्रेस बनने का फैसला लिया.

Nawazuddin Siddiqui के तलाक़ की खबर के बाद आलिया ने रिकॉर्डिंग के ज़रिये एक और खुलासा किया है  

बॉलीवुड पर आने से पहले एक आउटसाइडर होने की वजह से उनको पता था कि उन्हें काफी संघर्ष करना पड़ेगा साथ ही भेद-भाव भी होगा. अंत में उन्होंने यह कहाँ कि ज़िन्दगी बहुत छोटी है और वह अपने जीवन मे ऐसा कुछ नहीं करना चाहती जिससे उनको कभी महसूस हो की वह कभी किसी चीज़ के लिए खुद को घसीट रही हैं.

सुशांत से भी छीनी गयी थी फिल्में?

एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के देहांत के बाद से ही इन सारे मुद्दों पर बहस छिड़ी हुई है. बताया जा रहा है कि सुशांत से भी कई फिल्में छीनी गयी. उन्हें इंडस्ट्री में अच्छे से स्वीकार नहीं किया गया. आउटसाइडर होने की वजह से उन्हें बहुत मुश्किल का सामना करना पड़ रहा था. उनके मृत्यु के बाद से ही करन जौहर, सलमान खान, सोनम कपूर, सोनाक्षी जैसे कलाकारों को हर जगह जमकर ट्रोल किया जा रहा हैं. कहा यह भी जा रहा है कि इनके कलाकारों की वजह से अच्छे-अच्छे कलाकारों को मौका नहीं दिया जा रहा.

DIVYANI PAUL