Tue. Apr 23rd, 2024

It’s All About Cinema

अयोध्या मामले के बयान को लेकर स्वरा भास्कर के खिलाफ अवमानना कार्रवाई करने पर AG ने नहीं दी सहमति

1 min read

एक्ट्रेस स्वरा भास्कर अपने बयानों के चलते आजकल खूब चर्चा में रहने लगी हैं. वह अपनी बात सोशल मीडिया के माध्यम से बेझिझक सबके सामने रखती हैं. वही सुप्रीम कोर्ट के अयोध्या में राम मंदिर के फैसले पर स्वरा भास्कर ने शक जताकर अपनी राय रखी थी. जिसपर एक वकील ने स्वरा के खिलाफ केस दर्ज कराने की मांग की थी. तो वही AG केके वेणुगोपाल ने सहमति ना देते हुए कहा कि उनका बयान इस लायक नहीं है कि उसपर अवमानना कार्रवाई शुरू की जाए.

AG filmania magazine http://www.filmaniaentertainment.com/magazine/

स्वरा भास्कर ने कही थी यह बात

अयोध्या के राम मंदिर के निर्माण के लिए सुप्रीम कोर्ट ने अपना फैसला सुनाया था. और फैसला आने के बाद स्वरा भास्कर ने इस पर टिप्पणी करते हुए कहा कि मुझे शक है कि वाकई कोर्ट संविधान को मानता है? उनकी इस बात से कानून की मर्यादा का उल्लंघन हुआ. और वहीं अनुज सक्सेना ने स्वरा की इस बात पर अटॉर्नी जनरल (AG) केके वेणुगोपाल से उन पर केस करने की बात कही. तो वही अटॉर्नी जनरल ने इसकी सहमति ना देते हुए कहा कि उन का बयान इस लायक नहीं है की उन पर मुकदमा दर्ज किया जाए.

सॉलिसिटर जनरल से होगी कार्रवाई की मांग

कानून और नियमों के अनुसार किसी के खिलाफ अवमानना का मुकदमा अटॉर्नी जनरल (AG) व सॉलिसिटर जनरल की आज्ञा के अनुसार होता है. तो वहीं अब अटॉर्नी जनरल से आज्ञा ना मिलने के कारण सॉलीसीटर जनरल तुषार मेहता से कार्रवाई करने की मांग की जा सकती है.

अभी कुछ ही दिन पहले बॉलीवुड में चल रहे नेपोटिज्म को लेकर कंगना रनौत ने स्वरा भास्कर को भी घेरे में लिया था. जिसमें दोनों अभिनेत्रियों के बीच काफी बहस हुई थी. और दोनों ने एक दूसरे को खूब खरी-खोटी भी सुनाई थी.

ये भी पढ़े Twitter पर करण जौहर ने की वापसी, होने लगे ट्रोल

मुस्कान अब्बासी