सुशांत Suicide केस में रिया चक्रवर्ती को ट्राजिंट रिमांड पर ले सकती है पटना पुलिस
1 min read
दिवंगत सुशांत सिंह राजपूत को न्याय दिलाने के लिए हर कोई अपना कदम बढ़ा रहा है. सीएम से लेकर पीएम को भी चिट्ठी लिखकर सीबीआई जांच की मांग की जा रही है. उनके प्रसंशक, करीबी सब उनकी मौत का कारण जानना चाह रहें हैं. सुशांत के पिता केके सिंह राजपूत ने सुशांत Suicide केस में रिया चक्रवर्ती के खिलाफ केस दर्ज कराया है जिसपर सरकार ने मंजूरी देते हुए कार्रवाई को आगे बढ़ाने की बात की है.

रिया चक्रवर्ती ने भी किया वकील को नियुक्त
सुशांत के पिता को उनके जाने का एक गहरा सदमा लगा है. और वह अपने बेटे के गुनाहगारों को सजा दिलावाने की बात कह रहे हैं. तो वहीं शनिवार को केके सिंह राजपूत ने पटना राजीव नगर पुलिस स्टेशन में सुशांत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती और उनके परिवार समेत छह लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. पटना पुलिस अपनी टीम के साथ मुंबई रवाना हो चुकी है. ताकि अब रिया चक्रवर्ती से एक बार सुशांत Suicide केस को लेकर फिर पूछताछ की जा सके. जिसपर रिया चक्रवर्ती ने भी वकील आनंदिनी फर्नांडिस को अपने हित में नियुक्त कर उनसे इस बारे मे बात की है. अब दोनों तरफ से जल्द ही बातचीत शुरू की जाएगी.
ये भी पढ़े, सामने आया सुशांत पर बनने वाली Film के विलेन का फर्स्ट लुक, करण जौहर से हो रही तुलना
सुशांत के दोस्त महेश शेट्टी से होगी पूछताछ
सुशांत के पिता केके सिंह ने रिया चक्रवर्ती को उनकी मौत का जिम्मेदार बताते हुए उन पर सुशांत के खाते से 15 करोड़ निकालने का आरोप लगाकर एफआईआर दर्ज कराया है. इससे पहले भी पूछताछ के दौरान पता चला था कि रिया अपना सारा खर्च सुशांत के अकाउंट से ही किया करती थी. हाल ही में सुशांत के पिता ने बताया कि वह अपने दोस्त के साथ एक ऑर्गेनिक फार्म खोलने वाले थे. लेकिन उस पर भी रिया ने उनको जाने नहीं दिया. ब्लैकमेल कर उन्हें रोक लिया. जिस पर अब पुलिस उनके दोस्त महेश शेट्टी से भी इस बारे में पूछताछ करेगी.