Fri. Mar 29th, 2024

It’s All About Cinema

मुंबई पुलिस कमिश्नर का बड़ा खुलासा, सुशांत सुसाइड के पहले कर रहे थे Google Search

1 min read

सुशांत की आत्महत्या का राज अभी तक खुलकर नहीं आ पा रहा है. बिहार और मुंबई पुलिस दोनों ही अपनी जांच में जुटी है. जिस पर अब तक 50 लोगों से ज्यादा पूछताछ भी की जा चुकी है. तो वहीं सोमवार को मुंबई के पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि सुशांत मौत से पहले अपने नाम के बारे में और बिना दर्द की मौत के बारे में करीब 2 घंटे तक Google Search कर रहे थे.

filmania magazine http://www.filmaniaentertainment.com/magazine/ Google

सुशांत की डायरी से पता चली कई बातें

सुशांत केस में पूछताछ लगातार जारी है. हाल ही में हुई एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह ने बताया कि सुशांत 14 जून को मरने से पहले अपने नाम को Google Search और बिना दर्द वाली मौत जैसी चीजों के बारे में सर्च कर रहे थे. और साथ ही सुशांत की एक डायरी मिली है जिसमें सुशांत अपने सारे पेपर्स का हिसाब रखते थे. वहीं उनके सी ए ने कहा की सुशांत ने महीने का खर्च कम करने की बात कही थी. पुलिस अभी सभी के बयान दर्ज कर रही है.

ये भी पढ़े, Mumbai Police ने अफवाह बताकर दी सफाई, कहा- हमारे पास दिशा सालियान केस के सभी विवरण हैं मौजूद

रिया से की थी मुंबई पुलिस दोबारा पूछताछ

रिया से दोबारा पूछताछ के समय उन्होंने बताया की सुशांत और मेरे बीच में कुछ भी ठीक नही चल रहा था. न ही हमारे परिवार के बीच में बनती थी. रिया ने 8 जून को ही सुशांत का घर छोड़ दिया था. बता दें तभी सुशांत की बहन को पूछताछ के लिए बुलाया गया था लेकिन वह किसी भी बात का जवाब देने की हालत में नही थी.

मुंबई पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह ने अपना स्टेटमेंट देते हुए कहा कि अभी फिलहाल बिहार पुलिस के केस को मुंबई ट्रांसफर करने की कोई बात नहीं है. लेकिन मुंबई पुलिस अपना काम करने मे सक्षम है. और बिहार पुलिस को इस केस की जांच करने की जरूरत भी नहीं है.

मुस्कान अब्बासी