Sat. Apr 27th, 2024

It’s All About Cinema

Sushant सिंह राजपूत की बहन ने सुप्रीम कोर्ट से जल्द फैसला लेने का किया अनुरोध

1 min read

Sushant सिंह राजपूत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने ऑस्ट्रेलिया से ट्वीटर के जरिए सुप्रीम कोर्ट से भावनात्मक अपील करते हुए कहा कि, मैं सुप्रीम कोर्ट से इस मामले में जल्द फैसला लेने का अनुरोध करती हूं. हमें आशा है कि न्याय मिलेगी और हम धैर्यपूर्वक प्रतीक्षा कर रहे हैं. लेकिन हर एक मिनट की देरी से दिल टूट रहा है. उन्होंने ने दूसरे ट्विट करते हुए कहा कि कभी कभी हताश होती हूं पर दूसरे पल याद आता है कि इस लड़ाई में, मै अकेली नहीं हूं, मेरे साथ लाखों लोग हैं, जो न्याय के लिए लड़ रहे हैं. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया से फोटो और विडियो साझा कर कहा कि सुशांत सिंह राजपूत के साथ पूरा ऑस्ट्रेलिया खड़ा है.

 Sushant filmania magazine http://www.filmaniaentertainment.com/magazine/

क्या है मामला?

Sushant सिंह राजपूत आत्महत्या का केस, पटना में उनके पिता के जरिए किया गया और बिहार सरकार से अनुरोध किया गया कि जांच सीबीआई से कराया जाए. बिहार सरकार ने सीबीआई जांच की सिफारिश केन्द्र से की. जिसे केन्द्र सरकार ने मान लिया. रिया चक्रवर्ती ने इस फैसले के खिलाफ एक याचिका सुप्रीम कोर्ट में दायर की. जिसके कारण जांच अभी शुरू नहीं हो पाई. रिया चक्रवर्ती ने भी केन्द्र सरकार से सीबीआई जांच की मांग की थी.

सुशांत के न्याय के लिए वर्चुअल प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया

अभिनेता Sushant सिंह राजपूत के मृत्यु के दो महीने बाद, उनके परिवार के द्वारा वर्चुअल प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया था. जिसमें विश्व के सभी लोगों से अपील किया गया कि इस प्रार्थना सभा में शामिल हों. 14 अगस्त को श्वेता सिंह कीर्ति ने रात को, आभासी प्रार्थना सभा की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर साझा की. कैप्शन में उन्होंने लिखा कि 1 मिलियन से अधिक लोग आध्यात्मिक मुलाकात का हिस्सा थे.

ये भी पढ़े, पूर्व मैनेजर अंकित ने अपनी जान को खतरा बताते हुए कहा-सुशांत को स्टाफ ने मिलकर मारा

दीपक कुमार