Sushant सिंह राजपूत ने आत्महत्या की थी या उनकी हत्या हुई थी अब तक यह उलझा हुआ है. कुछ दिन पहले ही सुशांत से जुड़ी खबर आई थी कि उनके जीवन पर एक फिल्म बनाई जा रही है जिसमें उनके हमशक्ल सचिन तिवारी को बतौर एक्टर लिया जाएगा. सचिन ने भी इसकी जानकारी अपने इंस्टाग्राम व टि्वटर के जरिए फिल्म के पोस्टर को साझा कर दिया था. लेकिन इसी कड़ी में अब एक बड़ी खबर आ रही है कि सुशांत के ऊपर बन रही एक फिल्म नहीं बल्कि 2 फिल्म है. जिसमें के एक प्रोड्यूसर ने सचिन तिवारी पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया है.
“सुशांत” और “सुसाइड या मर्डर” कौन सी फिल्म करेगें सचिन तिवारी
Sushant सिंह की हत्या के कुछ दिनों बाद खबर आई थी कि एक्टर की जिंदगी पर कोई फिल्म बन सकती है. लेकिन फिर दो फिल्मों की घोषणा हो गई थी, “प्रोड्यूसर सनोज मिश्रा की फिल्म सुशांत” और “प्रोड्यूसर विजय शेखर गुप्ता की फिल्म सुसाइड ऑर मर्डर” . प्रोड्यूसर सनोज ने एक दिए गए इंटरव्यू में कहा कि हमने सचिन को कहानी और रोल बता दिया था, हमने जुलाई में उनके साथ वर्कशॉप भी की थी. लेकिन कुछ समय के बाद उन्होने आना बंद कर दिया था और वो हमारे कॉल भी नहीं उठा रहे हैं. उन्होंने हमारे साथ फिल्म साइन की है हमने प्री-प्रोडक्शन पर लगभग 1 करोड़ रुपये खर्च कर चुके हैं. इसके लिए हम धोखाधड़ी का आरोप लगा सकते हैं सचिन पर. वही दूसरी तरफ फिल्म सुसाइड या मर्डर के प्रोड्यूसर विजय शेखर ने कहा है कि सचिन ने मेरी फिल्म साइन की है उन्होंने कोई दूसरी फिल्म साइन नहीं की है. विजय की दावा है कि सचिन एक मासूम बच्चा है जिसके साथ खुद धोखा हुआ है वो तो इस शहर के बारे में ज्यादा जानता ही नहीं है. और रही बात सनोज की तो ना तो मैं कभी इस नाम के व्यक्ति से मिला हूं ना ही सचिन ने कभी कुछ कहा है.
सुशांत के हमशक्ल सचिन आया का बयान
मीडिया से बात करने के दौरान Sushant के हमशक्ल सचिन ने कहा है कि मुझ पर आरोप जो लगाए जा रहे हैं वो सभी गलत है. अगर सनोज ने जो कहा है वो सच है तो कोई सबूत दिखाए वो या फिर सच को सबित करे. मैं 3-4 दिन उनके साथ रहा मुझे वहां खाने में सिर्फ खिचड़ी मिलती थी और उसी तरह की कुछ खाना भी. मुझे वहां कैद जैसा लगने लगा मानो मैं कहीं बंद हूं. इसलिए मैं सब छोड़ कर वहां से अपनी बहन के घर चला गया था.
ये भी पढ़े सुशांत का जिक्र करते हुए अभिनेत्री Shabana आजमी ने नेपोटिज्म पर दी अपनी प्रतिक्रिया