Fri. Mar 29th, 2024

It’s All About Cinema

सुशांत मामले में सीबीआई ने Rhea समेत छह लोगों के खिलाफ दर्ज किया केस

1 min read

बिहार सरकार द्वारा सीबीआई जांच की सिफारिश को केंद्र सरकार ने स्वीकार कर लिया था. अब यह केस एक नया मोड़ ले चुका है. सीबीआई जांच को लेकर सुशांत के पिता के के सिंह ने बिहार सरकार से बात रखी थी. जिस पर बिहार सरकार ने इस केस में सीबीआई जांच की अनुशंसा की थी. केंद्र सरकार द्वारा इसे स्वीकार करने के बाद अब सीबीआई ने इस केस में अपना हाथ लगा दिया है. सीबीआई ने केस दर्ज कर इस केस को आगे बढ़ाने की जांच प्रक्रिया शुरू कर दी है. यह केस Rhea को लेकर दर्ज की गई है.

filmania magazine http://www.filmaniaentertainment.com/magazine/ Rhea

इन लोगों के खिलाफ हुई केस दर्ज

सीबीआई ने इस केस को आगे बढ़ाते हुए सुशांत मामले में रिया को मुख्य आरोपी बनाया है. साथ ही Rhea समेत छह लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है. जिसमें रिया चक्रवर्ती उनके भाई शोविक चक्रवर्ती, पिता इंद्रजीत चक्रवर्ती, मां संध्या समेत और भी नाम शामिल हैं. सीबीआई ने रिया के खिलाफ सुशांत को आत्महत्या के लिए उकसाने, आपराधिक षड़यंत्र रचने, चोरी, धोखाधड़ी, और धमकी देने सहित कई और आरोप में मुकदमा दर्ज किया है.

ये भी पढ़े, ED ने रिया चक्रवर्ती को भेजा समन, 7 अगस्त को होगी पूछताछ

दिशा सालियान की मौत की जांच के लिए भी हो रही सीबीआई मांग

सुशांत के पिता के के सिंह ने रिया के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराते हुए आरोप लगाया था कि सुशांत दिशा के आत्महत्या के पीछे का कारण जानते थे. दिशा की मौत को Rhea छुपाना चाहती थी साथ ही रिया सुशांत को धमकी दिया करती थी कि उनकी मेडिकल रिपोर्ट मीडिया के सामने ला देगी. इन सब बातों को ध्यान में रखते हुए सुशांत की पूर्व मैनेजर दिशा की मौत की जांच को लेकर भी सीबीआई की मांग की जा रही है. हालांकि मुंबई पुलिस का कहना है कि दिशा के पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि उनकी मौत 14वीं मंजिल से कूदने से हुई है.