Thu. Apr 25th, 2024

It’s All About Cinema

Sushant मामले को लेकर रिया की याचिका को सुप्रीम कोर्ट में रखा गया सुरक्षित

1 min read

Sushant की मौत को करीब 2 महीने होने वाले हैं. लेकिन अभी तक छानबीन लगातार जारी है. रिया चक्रवर्ती पर सुशांत के पैसे हड़पने के इल्जाम लगाए गए हैं. हाल ही में रिया चक्रवर्ती ने सुप्रीम कोर्ट में अपनी याचिका दाखिल कर बिहार का केस मुंबई ट्रांसफर करने की मांग की थी. जिसमें मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट में तीन घंटे तक सुनवाई चली और रिया के याचिका पर लिए गए फैसले को सुरक्षित रखा गया है.

Sushant filmania magazine http://www.filmaniaentertainment.com/magazine/

फैसले को रखा गया सुरक्षित

दिवंगत सुशांत सिंह राजपूत की मौत का केस उलझता ही जा रहा है. उनकी आत्महत्या का आखिर क्या कारण है इसका खुलासा अभी तक नही हो पाया. वहीं अब रिया ने अपने ऊपर लगे तमाम आरोपों के बाद सुप्रीम कोर्ट में एक अर्जी लगाई थी उन्होंने बिहार पुलिस का केस मुंबई ट्रांसफर करने की मांग की थी. साथ ही पटना पुलिस के जांच के फैसले को गलत बताया था. वहीं कल 11 अगस्त को सुप्रीम कोर्ट में Sushant मामले को लेकर सुनवाई की गई थी. जिसमें सुप्रीम कोर्ट ने बिहार पुलिस का केस मुंबई ट्रांसफर करने के फैसले को सुरक्षित रखा है. इस बात पर Sushant के वकील ने असहमति जताते हुए कहा मेरी शिकायत में दर्ज है मुंबई पुलिस सही से जांच नहीं कर रही. और मुझे पटना में केस दर्ज कराने का अधिकार है. वहीं महाराष्ट्र सरकार के वकील ने सुप्रीम कोर्ट में कहा की बिहार पुलिस का एफआईआर कर जांच करना गलत है . सीबीआई की मांग करना गलत है . केंद्र सरकार का सीबीआई जांच के लिए फैसला सुनाना गलत है.

ये भी पढ़े, K K Singh का श्रुति मोदी और रिया चक्रवर्ती के साथ बातचीत की चैट हुई वायरल

सुप्रीम कोर्ट गुरुवार को सुनाएगा अपना फैसला

सुनवाई में सीनियर एडवोकेट मनिंदर सिंह बिहार की तरफ से थे. एएम सिंघवी महाराष्ट्र से, श्याम दीवान रिया की तरफ, विकास सिंह सुशांत की फैमिली की तरफ से थे. वहीं सुनवाई में दोनों तरफ के पक्षों में जबरदस्त बहस हुई. बिहार केस मुंबई ट्रांसफर कराया जाए या नहीं इस फैसले पर सुप्रीम कोर्ट ने लिखित जवाब के लिए गुरुवार तक का समय दिया है.

मुस्कान अब्बासी