सुशांत के मृत्त्यु को Subramanian स्वामी ने हत्या बता कर, बॉलीवुड व महाराष्ट्र सरकार पर साधा निशाना
1 min readसुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद उनके मृत्त्यु को बॉलीवुड के राजनीति से जोड़ा गया था. सुशांत के मामले को जांच करने वाले मुंबई पुलिस की लापरवाही पर कई सवाल उठाये गए थे. दिंवगत सुशांत के पिता द्वारा एफआईआर दर्ज कराने के बाद बिहार पुलिस के जांच में जुटने पर महाराष्ट्र सरकार की और से आपत्ति भी जताई गई थी. अब इसी कड़ी में Subramanian स्वामी ने फिर एक बार ट्वीट कर बॉलीवुड, मुंबई पुलिस और महाराष्ट्र सरकार पर निशाना साधा है. साथ ही खबर यह भी है की स्वामी ने प्रधानमंत्री को भी पत्र लिख कर सुशांत मामले की जांच-पड़ताल में निवेदन किया.
सुब्रमण्यम स्वामी ने साधा निशाना
Subramanian स्वामी ने ट्वीट करते हुए कहा कि “सुशांत सिंह राजपूत की हत्या वाटरलू और बॉलीवुड, मुंबई पुलिस और महाराष्ट्र सरकार के लिए वाटरगेट है. अपनी सीट बेल्ट बांध लीजिए, क्योंकि जब तक दोषी को सजा नहीं मिल जाता तब तक हम अपनी कोशिश नहीं छोड़ेंगे”. स्वामी ने वाटरगेट का उल्लेख इसलिए किया क्योंकि ऐसे ही कुछ पहले अमेरिका में भी हुआ था जिसके बाद आरोपी को इस्तीफा देना पड़ गया था.
प्रधानमंत्री से भी स्वामी ने की अपील
हाल ही में Subramanian स्वामी ने एक पत्र लिख कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से एनफोर्समेंट डायरेक्टरेट (इडी), नेशनल इन्वेस्टीगेशन एजेंसी (एनआईऐ) और केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) को सुशांत सिंह राजपूत के मामले को जांच करने का निवेदन किया है. उन्होंने अपने पत्र में लिखा था कि “अपने हाल ही के एक पत्र में मैंने पीएम से एनफोर्समेंट डायरेक्टरेट को निर्देश देने का अनुरोध किया है और नेशनल इन्वेस्टीगेशन एजेंसी को सुशांत सिंह राजपूत की रहस्यमय मौत के लिए परिस्थितियों की जांच करने के लिए कहा है. इसके बाद, हमारे पास केंद्रीय जांच ब्यूरो और इन दो राष्ट्रीय एजेंसियों से मिलकर एक एसआईटी (विशेष जांच दल) हो सकता है”. स्वामी द्वारा नरेंद्र मोदी को लिखा गया निवेदन पत्र को प्रधानमंत्री ने स्वीकारा है. इस बात को वकील ईशकरण सिंह भंडारी ने स्पष्ट करते हुए ट्वीट किया “30 जुलाई को स्वामी ने मल्टी डाइमेंशन सुशांत सिंह राजपूत केस की जांच के लिए इडी, एनआईऐ और सीबीआई, आदि की एसआईटी के लिए पीएम नरेंद्र मोदी को लिखा था. आज पीएम ने पत्र को स्वीकार किया.