Wed. Nov 6th, 2024

It’s All About Cinema

सुशांत की बहन श्वेता सिंह Kirti ने पीएम मोदी से की अपील, लिखा-प्लीज इस केस को देखें

1 min read

सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद से सोशल मीडिया पर हलचल मची हुई है. सुशांत के न्याय के लिए उनके प्रशंसक, करीबी पोस्ट करते हुए न्याय की गुहार लगा रहे हैं. बिहार और मुंबई पुलिस दोनों की टीम इस मामले पर जांच पड़ताल कर रही है. दोनों अपने-अपने नजरिया से सुशांत के आत्महत्या के पीछे छुपे हुए राज को जानने की कोशिश कर रहें हैं. इस मामले में बिहार पुलिस के हस्तक्षेप करने से अब यह गंभीर बनता चला जा रहा है. आए दिन इस केस से जुड़े नए खुलासे होते जा रहे हैं. सोशल मीडिया पर सुशांत सिंह राजपूत की बहन श्वेता सिंह Kirti ने पीएम मोदी को टैग करते हुए भाई सुशांत के न्याय के लिए अपील किया है.

filmania magazine http://www.filmaniaentertainment.com/magazine/ Kirti

सोशल मीडिया पर सुशांत के न्याय के लिए किया पोस्ट

सुशांत की बहन श्वेता सिंह Kirti ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट से सुशांत के न्याय के लिए पोस्ट किया है. साथ ही उन्होंने पीएम मोदी को भी इस पोस्ट के जरिए टैग किया. उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा इस मामले को संज्ञान लिया जाए. मेरा भाई का इंडस्ट्री में कोई गॉडफादर नहीं था. हम बहुत ही साधारण परिवार से हैं. मेरे परिवार में सिर्फ मेरा भाई था जो बॉलीवुड से था. कृप्या इस मामले को संज्ञान में लिया जाए. ताकि सुशांत मामले में सच बाहर आए और सबूतों के साथ छेड़छाड़ न की जाए. वहीं इस पोस्ट के कैप्शन में लिखा मैं सुशांत सिंह राजपूत की बहन इस केस के लिए तत्काल जांच की अनुरोध करती हूं. हम भारत के न्याय व्यवस्था पर विश्वास करते हैं. किसी भी क़ीमत पर न्याय की उम्मीद करते हैं.

सुशांत के याद में अक्सर करती है बहन पोस्ट

बहन श्वेता सिंह Kirti हमेशा सुशांत को लेकर सोशल मीडिया पर पोस्ट करती हुई नजर आती है. बिहार में एफआईआर दर्ज होने के बाद भी सुशांत की बहन ने पोस्ट करते हुए न्याय की गुहार लगाई थी. वहीं सोशल मीडिया पर भी सुशांत के न्याय के लिए भी कैंपन चल रहा है. पहले इस केस को लेकर बॉलीवुड हस्तियां, राजनीतिक पार्टिया साथ ही सुशांत के फैन्स सीबीआई जांच की मांग कर रहे थे. लेकिन एफआईआर दर्ज होने के बाद अब सुशांत के परिवार वाले भी इस केस में निष्पक्ष जांच की मांग करते हुए दिख रहे हैं. सुशांत की एक्स गर्लफ्रेंड अंकिता लोखंडे भी बिहार पुलिस के जांच में अपना पूरा समर्थन दे रही है.

ये भी पढ़े, सुशांत के Bodyguard का दावा, रिया के खिलाफ परिवार का आरोप है सच

रुमा सिंह