Sun. Nov 10th, 2024

It’s All About Cinema

सुशांत सिंह राजपूत मामले में रिया के खिलाफ सुशांत के Staff ने खोले कई राज

1 min read

सुशांत सिंह राजपूत मामले में दिन प्रतिदिन नए-नए खुलासे होते जा रहे हैं. जितना खुलासे मुंबई पुलिस के जांच के दौरान नहीं हुई थी उतनी बिहार पुलिस के जांच के दौरान हो चुकी है. कई तरह की बातें सामने खुलकर आ रही है. जिससे हर कोई अनजान था. वहीं रिया चक्रवर्ती अपने पर लगे आरोपों का खंडन करते हुए वीडियो पोस्ट किया था. रिया के खिलाफ कई सारे सबूत आ चुकी है. इसी कड़ी में अब सुशांत मामले में सुशांत के पुराने Staff ने एक बड़ा खुलासा किया है. जिसके तहत यह मालूम चल रहा है कि रिया और सुशांत के बीच क्या संबंध थे. रिया सुशांत को कैसे अपने वश में करके रखती थी. स्टॉफ ने हर पहलू पर बात करते हुए कई अहम बातों को सामने रखा है.

filmania magazine http://www.filmaniaentertainment.com/magazine/

सुशांत के खाने में पाउडर मिला कर देती थी रिया

सुशांत के पुराने Staff जो सुशांत के साथ 24 घंटे साथ रहते थे. उन्होंने एक मीडिया संस्थान से बात करते हुए बड़ा खुलासा किया है. उन्होंने रिया के खिलाफ आरोप लगाते हुए अपने बयान में कहा है कि रिया सुशांत के खाने में, कॉफ़ी में हमेशा कुछ पाउडर जैसा मिला कर दिया करती थी. इतना ही नहीं रिया जादू टोना में भी विश्वास रखती थी और अक्सर सुशांत की दवा वहीं लाने के लिए जाया करती थी. वो सुशांत को किसी से बात नहीं करने देती थी. वह जादू टोना करके सुशांत को खिलाया करती थी, जिससे उनके मानसिक स्थिति पर दबाव पड़ता था. इसके बाद वो जो रिया कहती थी वो वहीं करते थे.

ये भी पढ़े, सुशांत मामले की जांच में बिहार Police बोली- रिया चक्रवर्ती है हमारी निगरानी में

रिया और सिद्धार्थ के रिश्ते को संदेहपूर्ण बताया

Staff ने रिया और सिद्धार्थ पर बात करते हुए कहा कि उन दोनों के रिश्ते में कुछ संदेह था. उन दोनों के रिश्ते कुछ सही नहीं लगते थे. साथ ही कहा कि शायद उन लोगों में कुछ था. वहीं सिद्धार्थ पिठानी ने अपने बयान में कहा कि सुशांत के परिवार वाले मेरे ऊपर रिया के खिलाफ बयान देने के लिए दबाव डाल रहे हैं. जिस पर सुशांत के वकील ने कहा कि सिद्धार्थ 25 जुलाई तक सुशांत के परिवार वालों के साथ थे. लेकिन अचानक वह अपना दल बदल लिए. स्टाफ के कई तरह के राज खोलने से अब सिद्धार्थ पिठानी भी शक के घेरे में आ चुके हैं.

रुमा सिंह