सुशांत के पूर्व Assistant का बयान- भैया की हत्या उनके पेट डॉग फज के बेल्ट से की गई
1 min readसुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में हर दिन नए खुलासे हो रहे हैं. पुलिस, रिया चक्रवर्ती, हत्या या आत्महत्या जैसे शब्दों में उलझ कर रह गया है ये केस. हर इंसान इस केस की सच्चाई बाहर आने का इंतजार कर रहा है. वहीं अब सुशांत के मौत से बड़ा खुलासा हुआ है. सुशांत के पूर्व Assistant ने दावा किया है कि उनकी आत्महत्या नहीं बल्कि हत्या की गई है.
सुशांत सिंह राजपूत के पूर्व असिस्टेंट का बयान
सुशांत सिंह राजपूत के पूर्व Assistant अंकित आचार्य जो कि हर वक्त उनके साथ रहते थे. किसी कारण बस रिया ने उनको काम से निकाल दिया था. अब जबकि सुशांत सिंह राजपूत का मामला हर दिन उलझता जा रहा है तो इस बीच अंकित आचार्य का एक चौकाने वाला बयान सामने आया है. उन्होंने कहा है कि सुशांत भैया सुसाइड नहीं कर सकते थे ये एक हत्या है. इस बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि हम मान ले कि ये सुसाइड है तो जब कोई सुसाइड करता है तो उसके गले पर मार्क U शेप में आता है लेकिन जब कोई आपका गला दबाता है तो मार्क O शेप में आता है. सुशांत भैया के केस में मार्क O शेप में था और हां कोई सुसाइड करता है तो उसकी आंख, जीभ बाहर आ जाती है. पर यहां ऐसा नहीं हुआ तो ये साफ है कि ये मर्डर है. इस सबके बीच अंकित ने ये भी कहा कि किस चीज से उनकी हत्या हुई है. मैं आपको बता सकता हूँ- उनके गले में जो निशान था वो सुशांत भैया के पेट डॉग फज की बेल्ट का है. मुझे ऐसा लगता है कि गुनहगारों ने उसी बेल्ट से सुशांत भैया का गला घोटा है. इसी कड़ी में अंकित ने कहा, “मैं पूरी जांच चाहता हूं और उम्मीद है कि सुशांत सर को न्याय मिलेगा”.
सबको है सुशांत मौत की सच्चाई का इंतजार
इस केस के लिए हर कोई यही चाहता है की सच्चाई सामने आए. जैसे जैसे केस आगे बढ़ रहा है एक एक करके सच सामने आ रहा है. हर कोई रिया को ही इस केस का दोषी मान रहा है पर अभी सच सामने आना है. इस केस में किसी ना किसी का बयान भी हर दिन आ जाता है और इससे ये कह पाना मुश्किल हो जाता है कि ये हत्या है या आत्महत्या.