Fri. Mar 29th, 2024

It’s All About Cinema

सुशांत के पिता के वकील ने रिया द्वारा Mumbai Police से जांच की मांग पर उठाए सवाल

1 min read

सुशांत के सुसाइड मामले में अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती पर सुशांत के पिता ने गंभीर आरोप लगाते हुए बिहार पुलिस के पास एफआईआर दर्ज करवाई है. अब बताया जा रहा है की रिया चक्रवर्ती जो सुशांत सुसाइड मामले में पहले मुंबई पुलिस पर भरोसा नहीं जता रही थी. अब एफआईआर दर्ज के बाद वह इस मामले की जांच सिर्फ मुंबई में Mumbai Police द्वारा ही करने के मांग कर रही है. जिसपर दिवगंत सुशांत के पिता के वकील विकास Singh ने रिया चक्रवर्ती के खिलाफ सवाल उठाये है.

filmania magazine http://www.filmaniaentertainment.com/magazine/ mumbai police

रिया पर लगाए गए आरोप

रिया चक्रवर्ती के खिलाफ दर्ज की गई एफआईआर के बाद सुशांत के पिता कृष्ण किशोर सिंह के वकील विकास Singh ने कहा कि बिहार पुलिस के पास एफआईआर दर्ज के बाद अब सीबीआई की जांच भी करवाया जा सकता है. अब तक Mumbai Police ने सुशांत के मामले पर सिर्फ बॉलीवुड से जुड़े लोगों से ही पूछताछ की है. लेकिन कोई एफआईआर दर्ज नहीं की थी. विकास सिंह ने आगे रिया की मांग को लेकर सवाल उठाते हुए कहा कि जहां अब दोनों मुंबई और बिहार पुलिस इस मामले की जांच पर जुटी है. वहीं क्यों रिया चक्रवर्ती जिन्होंने पहले मुंबई पुलिस पर आपत्ति जताई थी. वहीं अब सुप्रीम कोर्ट में अर्जी डाल कर इस मामले को सिर्फ मुंबई में ही जांच करने की मांग कर रही है.

ये भी पढ़े, सुब्रमण्यम Swamy ने सुशांत मामले में ट्वीट कर दिए कई बड़े सबूत, हत्या की जताई आशंका

एफआईआर में लगी है कई धाराएं

रिया चक्रवर्ती पर लगाए गए इल्जाम में उन पर कई सारे गंभीर धाराओं के तहत चोरी, भरोसा तोड़ना, धोखाधड़ी और खुदकुशी के लिए उकसाना जैसे आरोप शामिल हैं. एफआईआर दर्ज करने के बाद बिहार पुलिस का कहना है कि सुशांत की बहन मीतू सिंह का बयान काफी ज़रूरी था जो बयान लिया जा चूका है. क्योंकि सुशांत के पिता के बयान के मुताबिक आत्महत्या करने से पहले सुशांत ने मीतू को ही सब बताया था कि, “रिया उसके इलाज के कागजात ले गई है और उसे धमकी दे रही है कि वो पूरी दुनिया को बता देगी कि वो पागल है. यही नहीं सुशांत को डर था कि रिया कहीं उन्हें उनके मैनेजर दिशा सलियान की खुदकुशी के मामले में ना फंसा दे.

Divyani Paul