Thu. Oct 10th, 2024

It’s All About Cinema

Sushant Case से ध्यान भटकने पर शेखर सुमन ने किया ट्वीट, कहा- ड्रगीज को मरने दो

1 min read

अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत केस (Sushant Case) में ड्रग्स मामला आने के बाद बॉलीवुड में ड्रग को लेकर मुद्दा काफी गरमाया हुआ है. आए दिन कई नाम सामने इस मामले में आते रहते हैं. बीते दिन ही ड्रग को लेकर मशहूर अभिनेत्री दीपिका पादुकोण, सारा अली खान, श्रद्धा कपूर का नाम सामने आया है. जिस कारण हर कोई बॉलीवुड ड्रग को लेकर ही अपनी प्रतिक्रिया जाहिर कर रहा है. लेकिन अभी भी कुछ ऐसे लोग हैं जो सुशांत के न्याय के लिए न्याय की मांग कर रहे हैं और जानना चाहते हैं कि आखिर सुशांत के साथ क्या हुआ है. सुशांत के निधन के बाद से ही शेखर सुमन उनके लिए न्याय की आवाज उठाते हुए नजर आए हैं. इसी कड़ी में उन्होंने सुशांत केस से ध्यान भटकने को लेकर ट्वीट किया है और बॉलीवुड ड्रग्स को लेकर अपनी बात रखी है.

 Sushant Case filmania magazine http://www.filmaniaentertainment.com/magazine/

शेखर सुमन ने किया ट्वीट

सुशांत के निधन के बाद से शेखर सुमन न्याय की मांग लगातार कर रहे हैं. उनका ट्वीट सुशांत केस को लेकर हमेशा देखने को मिलता है और साथ ही Sushant Case को लेकर वह सवाल भी खड़े करते रहते हैं. लेकिन इसी बीच ड्रग मामला काफी चर्चा में बना हुआ है. जिसको लेकर सुशांत केस पर शायद किसी का अब ध्यान नहीं रहा. शेखर सुमन ने भी सुशांत केस को लेकर ट्वीट किया है. उन्होंने लिखा ‘ड्रगीज को मरने दो, सलाखों के पीछे डालो, देश से निकालो, फिल्म से निकालो, हमें कोई मतलब नहीं. हमें सिर्फ ये बताओ सुशांत को किसने मारा और क्यों? कहां गए पिठानी, नीरज, सैम्यूअल, खत्री, कुक, ऐम्बुलेंस वाला, नकाब वाली लड़की, लॉकस्मिथ और वह पूरा गैंग?’ शेखर का यह ट्वीट काफी तेजी से वायरल हो रहा है और यूजर अपनी प्रतिक्रियाएं भी दिए जा रहे हैं.

ड्रग्स मामले में आ चुके हैं कई नाम सामने

ड्रग्स मामले को लेकर रिया चक्रवर्ती और उनके भाई शोविक चक्रवर्ती समेत 16 से अधिक आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं. आए दिन ड्रग्स मामले में नए-नए खुलासे होते रहते हैं. साथ ही कई नाम इस मामले में जुड़ते रहते हैं. जिससे सभी का ध्यान बॉलीवुड ड्रग्स की ओर चला गया है. सोशल मीडिया पर सभी ड्रग्स मामले को लेकर बात रख रहे हैं. जिस कारण शेखर सुमन को लगता है कि लोग सुशांत सिंह राजपूत का मुद्दा भूल चुके हैं. शेखर सुमन का ट्वीट यही दर्शा रहा है कि उनका मानना है कि अब लोगों का ध्यान Sushant Case से हटकर बॉलीवुड ड्रग पेडलिंग की ओर चला गया है.

ये भी पढ़े, ड्रग्स मामले में आज NCB कर रही धर्मा प्रोडक्शन के डायरेक्टर क्षितिज प्रसाद से पूछताछ

रुमा सिंह