Sat. Apr 20th, 2024

It’s All About Cinema

सुशांत Case में न्याय के लिए उद्धव ठाकरे पर राजनीतिक पार्टियों का बढ़ रहा दबाव

1 min read

सुशांत सिंह राजपूत Case में पुलिस लगातार जांच कर रही है लेकिन पुलिस के हाथ अब तक कोई पुख्ता सबूत नहीं लगा है और ना ही पुलिस किसी नतीजे पर पहुंचा है. जिससे सुशांत के आत्महत्या का कारण पता चल सके. सुशांत के करीबी, उनके फैंस सब सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं. सुब्रमण्यम स्वामी ने सुशांत केस को लेकर सीबीआई जांच करने के लिए पीएम मोदी को पत्र लिखकर भेजा था. कुछ दिन पहले ही उस पत्र को स्वीकार कर लिया गया. सुशांत के न्याय के मामले में अब बीजेपी नेता मनोज तिवारी ने भी अपना कदम आगे बढ़ाया है और उन्होंने महाराष्ट्र के सरकार उद्धव ठाकरे को ट्वीट करते हुए सुशांत मामले में पर एफआईआर दर्ज करने की मांग की है. वहीं अजित पावर के बेटे पार्थ पावर ने सीबीआई जांच की मांग की है.

filmania magazine http://www.filmaniaentertainment.com/magazine/ Case

मनोज तिवारी ने उद्धव ठाकरे को किया ट्वीट

बीजेपी नेता मनोज तिवारी उद्धव ठाकरे के जन्मदिन पर उन्हें बधाई देते हुए सुशांत Case में न्याय की प्रक्रिया के लिए मांग किया है. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा आज के दिन आपको बहुत बधाई. मैं आपसे आज यही निवेदन करूंगा कि सुशांत मामले में न्याय कीजिए. उनके मौत को हुए 43 दिन हो गए लेकिन अब तक इस मामले में एफआईआर दर्ज नहीं की गई है. मुझे उम्मीद है कि आप इस मामले में मेरी सहायता करेंगे और सुशांत के फैंस के साथ न्याय करेंगे.

पार्थ पावर ने की सीबीआई जांच की मांग

सुशांत Case को लेकर महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पावर के बेटे पार्थ पावर ने सीबीआई जांच की मांग की है. पार्थ पावर ने महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख को सुशांत मामले को लेकर एक पत्र सौंपा है. इस पत्र को लेकर पार्थ ने ट्विटर पर शेयर करते हुए लिखा सुशांत सिंह राजपूत मामले की सही जांच होनी चाहिए. यह पूरे देश और खासकर युवाओं की भावनाओं की बात है. मैंने गृह मंत्री अनिल देशमुख से राष्ट्रीय भावनाओं को ध्यान में रखते हुए सीबीआई जांच के लिए अनुरोध किया है.

ये भी पढ़े, Shatrughan Sinha ने गोविंदा को लेकर किया खुलासा, बुरे वक्त में छीना गया गोविंदा से काम

मालूम हो कि बीते दिन महेश भट्ट से सुशांत मामले में पूछताछ कर उनका बयान दर्ज किया गया है. महेश भट्ट का इस मामले में बयान काफी ज्यादा महत्व रखता है क्योंकि उनके निधन के बाद महेश भट्ट ने ट्वीट करते हुए बताया था कि मुझे पहले से पता था कि ऐसा होने वाला है. उनके इस ट्वीट पर हर किसी की नजर गई और तभी से उनका बयान दर्ज करना काफी ज्यादा महत्वपूर्ण था. मुंबई पुलिस को उन्होंने अपने बयान में बताया है कि सुशांत से मैंने सिर्फ तीन बार ही मिला है. साथ ही फिल्म सड़क 2 को लेकर भी उन्होंने कहा कि मैंने कभी नहीं बोला कि सुशांत को इस फिल्म में मैं लीड ऐक्टर के तौर पर लेना चाहता हूं बल्कि वो चाहते थे कि वह इस फिल्म में काम करें.

Anurag Pandey