Fri. Mar 29th, 2024

It’s All About Cinema

Sushant केस में नया खुलासा, रिया सुशांत का घर छोड़ने के पहले 8 हार्डडिस्क का डेटा करवाई थी डिलीट

1 min read

सुप्रीम कोर्ट द्वारा सुशांत केस में जांच पड़ताल करने के बाद आए दिन नई कड़िया जुड़ती जा रही है. इस केस में अब तक कई लोगों से पूछताछ भी की जा चुकी है. जिसमें सबसे अहम बयान सुशांत के साथ रह रहे सिद्धार्थ पिठानी का माना जा रहा है. सिद्धार्थ ने सीबीआई को दिए अपने बयान में कई राज से पर्दा उठाया है. वही इस केस में अब सिद्धार्थ ने रिया को लेकर एक नया खुलासा किया है. उनके बयान के अनुसार रिया ने Sushant का घर छोड़ने से पहले 8 हार्डडिस्क का डेटा डिलीट करवाया था.

 Sushant filmania magazine http://www.filmaniaentertainment.com/magazine/

परिवार के वकील बोले हत्या की हुई है साजिश

सिद्धार्थ पिठानी द्वारा खुलासे के अनुसार रिया Sushant का घर छोड़ने के पहले कई डेटा को डिलीट करवाई थी. यह डेटा डिलीट करवाते वक्त सुशांत भी मौजूद थे. उनकी अनुमति के अनुसार ही यह किया गया था. हालांकि पिठानी ने यह नहीं बताया कि उस डेटा में क्या कंटेंट थी? लेकिन अनुमान लगाया जा रहा है कि उसमें रिया और Sushant की पर्सनल फोटो और वीडियोज रही होगी जो रिया सुशांत का घर छोड़ने के पहले डिलीट करवाई. इन सब खुलासों पर अभिनेता के परिवार के वकील विकास सिंह ने भी अपनी राय दी है. उन्होंने कहा है कि जब हार्डडिस्क का डेटा डिलीट करवाया गया है इसका मतलब साफ है कि सुशांत की हत्या की साजिश रची गई है.

घर छोड़ने के पहले रिया और सुशांत में हुई थी झगड़े

पिठानी ने सीबीआई को दिए बयान में यह भी बताया है कि घर छोड़ने के पहले रिया और सुशांत के बीच झगड़े हुई थी. रिया 8 जून को ही उनका घर छोड़कर चली गई थी. अब सीबीआई इसका पता लगाएगी कि आखिर घर छोड़ने के पहले Sushant व रिया के बीच किस बात को लेकर झगड़े हुई थी? और उस हार्डडिस्क में क्या कंटेंट थी जिसे डिलीट करवाया गया. बीते दिन ही रिया के व्हाट्सएप चैट का खुलासा हुआ था जिसके अनुसार रिया पर ड्रग्स लेने का भी आरोप है. जिसकी जांच अब एनसीबी की टीम करेगी. एनसीबी ने रिया समेत पांच लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है. जिसमें रिया चक्रवर्ती, जया साहा, सैमुअल मिरांडा, श्रुति मोदी शामिल है.

ये भी पढ़े, रिया को मॉर्चुरी में जाने देने पर मानवधिकार आयोग ने मुंबई पुलिस और कूपर हॉस्पिटल को भेजा नोटिस

रुमा सिंह