Sat. Apr 20th, 2024

It’s All About Cinema

Sushant Case में हॉस्पिटल द्वारा जारी की गई सप्लीमेंट्री पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का समय का खुलासा

1 min read

सुशांत सिंह राजपूत केस में आए दिन नए-नए खुलासे होते जा रहे हैं. यह केस दिन प्रतिदिन उलझता ही जा रहा है. मुंबई पुलिस द्वारा पूछताछ कर जारी की गई बयान के अनुसार सीबीआई द्वारा पूछे गए बयान में काफी अंतर देखने को मिल रहा है. सुशांत की पोस्टमार्टम रिपोर्ट ना देने के कारण कपूर हॉस्पिटल के डॉक्टरों को काफी आलोचनाओं का शिकार होना पड़ा था. सीबीआई द्वारा Sushant Case में जांच पड़ताल करने पर अब कपूर हॉस्पिटल के डॉक्टरों की टीम ने सुशांत की सप्लीमेंट्री पोस्टमार्टम रिपोर्ट जारी की है. जिसमें रिपोर्ट के अनुसार बताया जा रहा है कि सुशांत की मौत 14 जून को 11 से 12 बजे के बीच हुई थी. वहीं सुशांत के ऑटोप्सी रिपोर्ट में भी मौत का समय नहीं लिखा था.

Sushant Case filmania magazine http://www.filmaniaentertainment.com/magazine/

ऑटोप्सी रिपोर्ट में कई बातों का नहीं है जिक्र

7 पन्नों के ऑटोप्सी रिपोर्ट में सुशांत से जुड़े कई बातों का जिक्र नहीं किया गया है जिसको लेकर सुशांत के परिवार के वकील विकास सिंह ने भी कई सवाल खड़ा किया था. हालांकि अभी तक डॉक्टरों की टीम से यह बात सामने नहीं आया है कि पहले रिपोर्ट में मौत के समय का क्यों नहीं जिक्र किया गया है. विकास सिंह ने भी कहा था कि जिन बातों का पोस्टमार्टम रिपोर्ट में जिक्र किया गया था उसे ऑटोप्सी रिपोर्ट में क्यों नहीं शामिल किया गया. साथ ही उन्होंने पोस्टमार्टम रिपोर्ट पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि दिशा सालियान के मौत के 2 दिन बाद पोस्टमार्टम रिपोर्ट तैयार की गई थी लेकिन सुशांत के पोस्टमार्टम रिपोर्ट में इतनी जल्दबाजी क्यों की गई? आमतौर पर शाम के बाद पोस्टमार्टम रिपोर्ट नहीं बनाई जाती लेकिन Sushant Case में रात में क्यों किया गया? आखिरकार मुंबई पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट की इतनी जल्दबाजी क्यों थी. ऐसे कई तमाम सवाल हैं जो सुशांत केस में अनसुलझी हुई हैं.

रिया के भाई शोविक से हो रही है पूछताछ

सीबीआई द्वारा Sushant Case को लेकर आज रिया के भाई शोविक चक्रवर्ती से पूछताछ की जा रही है. वहीं सीबीआई के साथ सिद्धार्थ पिठानी, कुक नीरज दीपेश भी है. शोविक से सुशांत और उनके संबंध के बारे में पूछताछ की जा रही है. साथ ही सुशांत के उन तीन कंपनियों के बारे में जानकारी ली जा रही है जिसके डायरेक्टर शोविक चक्रवर्ती थे. बताया जा रहा है कि सीबीआई ने रिया चक्रवर्ती के लिए समन जारी कर चुकी है. हालांकि अब तक इसकी पुष्टि नहीं हुई. वही जल्द ही रिया के पिता इंद्रजीत चक्रवर्ती, मां संध्या चक्रवर्ती से भी पूछताछ की जाएगी.

ये भी पढ़े विवादों सें घिरी फिल्म ‘Gunjan Saxena’ पर भड़की रिटायर्ड विंग कमांडर आई के खन्ना

रुमा सिंह