Sun. Nov 10th, 2024

It’s All About Cinema

Sushant केस में ईडी ने भेजा जया साहा को समन, ड्रग्स चैट में आया था नाम

1 min read

एक्टर Sushant सिंह राजपूत केस की जांच चल रही है और इस केस को सीबीआई देख रही है. इस बार केस में ईडी द्वारा कुछ खुलासा किया गया है. ईडी ने जया साहा को नोटिस भेजा है क्योंकि रिया चक्रवर्ती और जया साहा की सोशल मीडिया चैट सामने आई है. जहां दोनों के बीच ड्रग्स को लेकर कुछ ऐसी बातें हुई है जो कि केस को नया मोड़ दे दिया है.

 Sushant filmania magazine http://www.filmaniaentertainment.com/magazine/

रिया चक्रवर्ती और जया साहा की चैट हुई वायरल

मीडिया से बातचीत के दौरान ईडी ने सीबीआई से तमाम सबूत साझा किया है. इसमें जया साहा का नाम रिया के ड्रग्स चैट में सामने आया है. “इसके मुताबिक 25 नंवबर 2019 को रिया ने जया साहा को मैसेज में लिखा- कॉफी, चाय पानी में सिर्फ 4 बूंद डालो और उसे पीने दो, किक लगने के लिए 30 से 40 मिनट देना होगा”. हालांकि इससे ये भी पता चला है कि अप्रैल महीने में एक शख्स जिसका नाम मिरांडा सुशी उसका मैसेज भेजा हुआ है जिसमें लिखा है कि-हाय रिया माल लगभग खत्म हो चुका है क्या हम इसे शोविक के दोस्त से ले सकते हैं लेकिन उसके पास सिर्फ हैश और बड है. पर रिया चक्रवर्ती के वकील का कहना है कि रिया ने कभी भी ड्रग्स नहीं लिया और वो ब्लड टेस्ट के लिए तैयार है.

रिया चक्रवर्ती सुशांत केस में पूरी तरह है शामिल

शुरू से ही इस केस में रिया चक्रवर्ती शक के घेरे में बनी हुई है. मुंबई पुलिस की जांच पड़ताल के दौरान तक तो सब सही था लेकिन जैसे ही सीबीआई द्वारा इस केस में जांच पड़ताल की जा रही है. रिया चक्रवर्ती से जुड़े हुए कई बातें खुलकर सामने आ रही है. हालांकि अब तक सीबीआई ने रिया से कोई पूछताछ नहीं की है. उनके भाई शोविक से इस मामले को लेकर पूछताछ की जा चुकी है जल्द ही सीबीआई रिया चक्रवर्ती और उनके पिता और माता संध्या चक्रवर्ती को समन भेज सकती है. Sushant के परिवार वालों का भी आरोप है कि रिया चक्रवर्ती का Sushant के हत्या के पीछे कहीं ना कहीं हाथ है.

ये भी पढ़े, सुशांत पर बन रही फिल्म के एक्टर सचिन तिवारी पर प्रोड्यूसर ने लगाया धोखाधड़ी का आरोप

प्रिया तोमर