Tue. Apr 23rd, 2024

It’s All About Cinema

सुशांत केस में CBI का आया बयान, कहा- मीडिया से नहीं साझा की कोई भी जानकारी

1 min read

सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या मामले में मुंबई पुलिस, पटना पुलिस और ED की जांच के बाद कोर्ट के आदेशानुसार सीबीआई को इस केस को सौंप दिया गया था. वहीं सीबीआई लगातार लोगों से बयान लेकर हर रोज नए खुलासे कर रही है. जिसमें कुछ राज भी सामने खुलकर आए हैं. साथ ही अब CBI ने एक बातचीत में मीडिया पर अधिकारिक बयान में कहा कि हमारे यानी सीबीआई द्वारा ली गई जानकारी हम किसी के साथ भी साझा नहीं करते.

CBI filmania magazine http://www.filmaniaentertainment.com/magazine/

सीबीआई एजेंसी ने दिया बयान

सुशांत आत्महत्या में मीडिया हर रोज नए खुलासे कर रही है. और तमाम सीबीआई द्वारा प्राप्त की गई जानकारी को दर्शकों के साथ लगातार साझा कर रही है. जिस पर CBI ने मीडिया के बयानों को अटकलबाजी बताते हुए कहा है कि सीबीआई द्वारा खुलासा किया गया है ऐसी खबरें मीडिया से सामने आ रहीं हैं. वह अविश्वसनीय है. क्योंकि एजेंसी ने कहा कि नीति के तहत सीबीआई टीम और किसी भी सदस्य को यह अनुमति नहीं है की सीबीआई जांच का ब्यौरा किसी के साथ शेयर किया जाए. वहीं उन्होंने कहा कि सुशांत मामले की जांच बहुत ही पेशेवर तरीके से की जा रही है. साथ ही सीबीआई ने इस बात पर चिंता जताई है बयान देते हुए सीबीआई द्वारा दिखाई जाने वाली मीडिया की खबरों को गलत बताया गया है.

रिया और शोविक से भी सीबीआई ने की पूछताछ

बता दें CBI रिया चक्रवर्ती और उनके भाई शोविक चक्रवर्ती से लगातार चार दिन तक पूछताछ की. साथ ही सुशांत के बांद्रा में स्थित फ्लैट पर जाकर उनके कमरे में क्राइम सीन को भी रीक्रिएट किया. और कई वीडियोज और पिक्चर भी ली. और सुशांत के दोस्त और करीबी रिश्तेदारों से भी उनके बयान लेकर दर्ज किए गए. हालांकि शोविक चक्रवर्ती को हिरासत में ले लिया गया है.

ये भी पढ़े रिया चक्रवर्ती और सैमुअल मिरांडा के घर NCB का पड़ा छापा

मुस्कान अब्बासी