Sun. Nov 10th, 2024

It’s All About Cinema

सुशांत सुसाइड केस में CBI जांच के लिए महाराष्ट्र सरकार ने किया इंकार, कहा-मुंबई पुलिस के पास ही रहेगा केस

1 min read

सुशांत सिंह राजपुत की मौत का मामला उलझता ही जा रहा है. हर बार एक नई बात सामने आती है. इस बार भी इस केस को लेकर ऐसा ही कुछ देखने को मिल रहा है. CBI जांच को लेकर सोशल मीडिया पर सुशांत के प्रशंसक, राजनीतिक पार्टी, बॉलीवुड हस्तियां काफी दिनों से मांग कर रहे हैं. इसी कड़ी में महाराष्ट्र सरकार ने बुधवार को सुशांत मामले को लेकर मुंबई पुलिस से मीटिंग की. जिस दौरान महाराष्ट्र के होम मिनिस्टर अनिल देशमुख ने सुशांत मामले में सीबीआई जांच को लेकर साफ कर दिया है कि यह केस मुंबई पुलिस ही देखेंगी और इस मामले पर बात करेंगी. इस केस को CBI को ट्रांसफर नहीं किया जाएगा.

filmania magazine http://www.filmaniaentertainment.com/magazine/ CBI

सी.बी.आई. जांच को लेकर विवाद

सुशांत सिंह राजपुत की मौत के बाद बॉलीवुड में कई लोग इस केस को लेकर ये मांग कर चुके है कि इसका सच सामने लाने के लिए CBI जांच होनी चाहिए. जहां तक की रिया चक्रवर्ती ने भी कहा था कि इस केस में सी.बी.आई. जांच होनी चहिए. इस मामले को लेकर सुशांत के परिवार वाले अपनी कोई प्रतिक्रिया नहीं दे रहे थे लेकिन अब सुशांत के पिता ने भी कहा है कि सी.बी.आई. जांच जरुरी है क्योंकि केस दिन प्रतिदिन उलझता ही जा रहा है. मामला तब और उलझ गया जब सुशांत के पिता ने रिया चक्रवर्ती के खिलाफ पटना में एफआईआर दर्ज कराई. इसके बाद रिया चक्रवर्ती ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है कि इस केस को मुंबई भेजा जाए.  इसी बीच महाराष्ट्र के ग्रहमंत्री अनिल देशमुख का बड़ा बयान सामने आया है कि मुंबई पुलिस मामले की जांच कर रही है. केस CBI को ट्रांसफर नहीं किया जाएगा.

ये भी पढ़े, कंगना रनौत को अरेस्ट करने की मांग ट्विटर पर हुई ट्रेंड, कंगना की Team ने दिया करारा जवाब

मौत के पीछे की सच्चाई

सुशांत सिंह राजपुत की मौत जब से हुई है तब से इस केस में आए दिन कुछ ना कुछ बदलाव आ रहा है. ये अभी तक पुष्टि नहीं हुई है कि यह हत्या है या आत्महत्या. अगर सुशांत ने आत्महत्या की है तो इसके पीछे क्या वजह है. क्या सच में इसके पीछे किसी का हाथ है. क्या सच में सुशांत की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी या फिर इस घटना के लिए कोई अपना ही जिम्मेदार है. अभी तक कुछ भी साफ नहीं हुआ है इसलिए कुछ कह पाना सही नहीं है. 

प्रिया तोमर