Sat. Apr 20th, 2024

It’s All About Cinema

Sushant केस में वकील सतीश मनशिंदे ने की सीबीआई से नए मेडिकल बोर्ड गठन करने की मांग

1 min read

सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या केस में तमाम छानबीन और खुलासे होते जा रहे हैं. वहीं ड्रग माफिया से कई बॉलीवुड कलाकारों का कनेक्शन होने के कारण अब इस केस ने एक नया मोड़ ले लिया है, एनसीबी की पूछताछ जारी है. Sushant के पिता के वकील विकास सिंह को सीबीआई जांच से संतुष्ट नहीं मिली है. एम्स के अधिकारियो ने कहा कि सुशांत की मौत गला घोट कर हुई है. जिस पर सतीश मनशिंदे ने सीबीआई से जल्द नए मेडिकल बोर्ड अरेंज करने की मांग की है.

 Sushant filmania magazine http://www.filmaniaentertainment.com/magazine/

सतीश मनशिंदे ने कहीं यह बात

केके सिंह के वकील विकास सिंह ने एक बातचीत में बताया कि सीबीआई सही तरीके से जांच नहीं कर रही है. उन्होंने कहा कि धीमी गति के कारण अभी तक कोई सुराग न मिलने के कारण Sushant का परिवार सीबीआई जांच से खुश नहीं है. वही एम्स की मेडिकल टीम के कुछ अधिकारियों ने दावा किया कि सुशांत की मौत गला घोंटकर की गई है. जिसमें रिया के वकील सतीश मनशिंदे ने कहा कि सिर्फ फोटोग्राफ के बेस पर इतना बड़ा दावा करना खतरनाक साबित हो सकता है. उन्होंने सीबीआई से जल्द एक नए मेडिकल बोर्ड गठित करने की मांग की है. साथ ही बिहार के चुनाव होने से पहले एजेंसी पर सुशांत केस में जानकारी लेने का दबाव डाला जा रहा है.

एनसीबी ने की पूछताछ

शनिवार को एनसीबी ने ड्रग्स को लेकर दीपिका पादुकोण, श्रद्धा कपूर और सारा अली खान से बातचीत की. बॉलीवुड के कई सितारे एनसीबी की रडार पर है. अब यह केस Sushant का केस कम ड्रग्स केस ज्यादा बन गया है. हालांकि सीबीआई ने फिर से सुशांत केस में जांच दोबारा से शुरू की है. लेकिन अभी कोई ठोस सबूत हाथ नहीं लगा है. लेकिन अभी भी लोगों को उम्मीद है कि सुशांत को जल्द इंसाफ मिलेगा.

ये भी पढ़े, Karan जौहर का ड्रग्स मामले में बयान, कहा- न ड्रग्स लेता हूं, न इसे प्रमोट करता हूं

मुस्कान अब्बासी