Sat. Apr 20th, 2024

It’s All About Cinema

सुशांत Case की जांच करने निकली बिहार पुलिस से दुर्व्यवहार का आरोप, संजय निरुपम का दावा

1 min read

बिहार पुलिस के अधिकारी सुशांत Case पर शिकायत दर्ज होने के बाद से ही छानबीन कर रहे हैं . ऐसा आरोप है कि पुलिस मुंबई की सड़कों में घूमकर जांच पड़ताल करने में लगी हुई है. ऐसे में पुलिसकर्मी जांच करने के लिए क्राइम ब्रांच के आफिस में लोकल असिस्टेंट से मिलने के लिए गए थे. और जैसे ही वे लोग वहां से निकलते हैं तब उन्हें मीडिया का जमावड़ा देखने को मिला. जहां पुलिस मामले की गोपनीयता बरकरार रखते हुए मामले को सुलझाना चाहती है. वहीं मीडिया उनका पीछा नहीं छोड़ रही है. इस पूरे घटना की सोशल मीडिया पर वीडियो भी सामने आई है. जिसमें मुंबई पुलिस मीडिया को बात करने से रोकती हुई नजर आ रही है. वीडियो को देखकर अब इसपर बहुत से लोगों का आरोप है है कि मुंबई पुलिस अटकलें डाल रही है और पटना की पुलिस के साथ बदसलूकी की भी खबरें आ रहीं हैं.

filmania magazine http://www.filmaniaentertainment.com/magazine/ Case

दोनों पुलिस के बर्ताव पर बोले संजय निरुपम

इसी दौरान जब मीडिया सुशांत Case को लेकर बिहार की पुलिस से बातचीत करने लगती है तभी मुंबई पुलिस बिहार के पुलिस कर्मियों को ज़बरदस्ती वैन में अंदर बैठती दिखाई दे रही है. इसी को लेकर सुशील मोदी ने ट्वीट कर लिखा कि बिहार पुलिस जांच करने में अपनी पूरी जी जान लगा रही है तो वहीं मुंबई पुलिस इसमें मदद न करके बाधा डालने का काम कर रही है. इस मामले को सीबीआई को ही सौंप देना चाहिए. इसके अलावा कांग्रेस लीडर संजय निरुपम ने भी दोनों पुलिस कर्मियों के बीच हो रही झड़प पर सवाल खड़े किए है. ट्वीट में लिखा कि भद्दे व्यवहार को देखते हुए ऐसा लग रहा है जैसे एक दूसरे को पछाड़ने में लगे हैं. और जांच नहीं होड़ देखने को मिल रही है. लेकिन कुछ देर बाद मुंबई पुलिस ने इस बात को साफ कर दिया था कि वे लोग सिर्फ बिहार पुलिस को मीडिया से बचा रही थी.

बैंक खातों की रकम पर भी की जा रही छानबीन

अभी मामले (Case) की जांच पड़ताल के अगले पड़ाव में ED भी साथ दे रही है. ED ने मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज कर लिया है. जैसा कि सुशांत के पिता के के सिंह ने आरोप लगाया था कि उनके बेटे के बैंक से पैसों की हेराफेरी की गई है. उसी पर अब गौर किया जाएगा और सुशांत के बैंक एकाउंट पर गहराई से जांच होगी. ताकि पैसों की पूरी डिटेल को पता लगाया जा सके.

ये भी पढ़े, सुशांत मामले में ED ने किया मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज, संदिग्ध लेनदेन पर करेगी जांच

Simran Sachdeva