Fri. Mar 29th, 2024

It’s All About Cinema

सुशांत आत्महत्या मामले में Sanjana Sanghi से हुई पूछताछ, डिप्रेशन से मीटू तक खोले कई राज

1 min read

अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद उनके प्रशंसक, करीबी से लेकर हर कोई शोक और सदमे में है. वही उनके निधन से सोशल मीडिया व बॉलीवुड में हलचल मची हुई है. बॉलीवुड से कुछ वर्गो का कहना है कि सुशांत नेपोटिज्म का शिकार हो गए थे. उनको आत्महत्या करने के लिए उकसाया गया है. हालांकि सुशांत के पोस्टमार्टम रिपोर्ट से किसी पर कोई शक की गुंजाइश नहीं जा रही फिर भी मुंबई पुलिस इस मामले की जांच प्रक्रिया जारी रखी है. अब तक पुलिस इस मामले में 29 लोगों के बयान दर्ज कर चुके हैं. अब हाल ही में पुलिस ने सुशांत की आखिरी फिल्म की को-स्टार Sanjana Sanghi से पूछताछ की है, जिसमें संजना ने सुशांत से जुड़े कई राज का खुलासा किया है.

filmania magazine Sanajan Sanghi

पुलिस ने संजना से 9 घंटे तक की पूछताछ

बांद्रा पुलिस एक्ट्रेस Sanjana Sanghi को इस मामले में बयान दर्ज करने को लेकर बुलाई थी, जिस पर मंगलवार सुबह संजना बांद्रा पुलिस स्टेशन पहुंची. पुलिस ने उनका बयान दर्ज किया. यह पूछताछ तकरीबन 9 घंटे तक चली, जिसमें पुलिस संजना से सुशांत के जीवन से जुड़े कई अहम सवाल पूछे. पुलिस द्वारा संजना से पूछा गया सवाल शूटिंग के दौरान सुशांत पर लगाए गए मीटू के आरोप व डिप्रेशन में जाने तक लेकर हर सवाल किया गया. एक्ट्रेस ने अपने बयान में सबसे पहले सुशांत से हुई मुलाकात के बारे में बात की.उन्होंने बताया कि साल 2018 में फिल्म के ऑडिशन के बाद कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा ने उन्हें चुना था. मुझे बाद में मालूम चला कि इस फिल्म में मेरे अपोजिट लीड रोल में सुशांत सिंह राजपूत है. उनसे पहली मुलाकात फिल्म के सेट पर हुई थी.

motivation 2 read ad

METOO आरोप के बारे में संजना ने बात की

पोस्टर: मुकेश छाबड़ा इंस्टाग्राम Sanjana Sanghi
पोस्टर: मुकेश छाबड़ा इंस्टाग्राम

दरअसल 2018 में एक रिपोर्ट आई थी कि संजना ने सुशांत के ऊपर छेड़छाड़ का आरोप लगाया था. हालांकि उसी दौरान सुशांत संजना के साथ हुए अपने बातचीत के स्क्रीनशॉट शेयर किए थे और संजना ने भी खुलासा किया था कि यह आरोप सरासर गलत है. इसी मीटू के आरोप को लेकर पुलिस संजना को बुलाई थी. संजना ने अपने बयान में बताया कि सुशांत पर उन्होंने कोई मीटू का आरोप नहीं लगाया था और ना ही इस तरह की कोई घटना हुई थी. उन्होंने अपने बयान में यह भी खुलासा किया कि सुशांत इन सब बातों से काफी हताश थे. उन्होंने संजना को बताया था कि मीटू कैंपन के बहाने मुझे कोई बदनाम करने की कोशिश कर रहा है.

आयुष्मान खुराना ने अपनी किताब में करण जौहर को लेकर कही थी ये बड़ी बात..

सुशांत के डिप्रेशन को लेकर एक्ट्रेस ने कहा मुझे एकदम पता नहीं था कि सुशांत डिप्रेशन में थे. उन्होंने कभी अपनी निजी जीवन के बारे में बात नहीं की और ना ही मैंने जानने को चाहा. अक्सर वह शूट पर प्रेजेंस ऑफ माइंड के तौर पर खुद को रखते थे. कभी एहसास नहीं होने दिए कि वह डिप्रेशन में चल रहे थे.

Ruma singh

1 thought on “सुशांत आत्महत्या मामले में Sanjana Sanghi से हुई पूछताछ, डिप्रेशन से मीटू तक खोले कई राज

Comments are closed.