Sat. Apr 27th, 2024

It’s All About Cinema

Surma Bhopali/ नहीं रहे सुरमा भोपाली के नाम से प्रसिद्ध जाने-माने कॉमेडियन जगदीप

1 min read
Jagdeep - filmania

Jagdeep


दो-तीन महीनों से बॉलीवुड से लगातार शोक की खबरें आ रही है. पिछले कई महीने से हमने बॉलीवुड की कई बड़ी हस्तियों को खो दिया है. कुछ दिन पहले मशहूर कोरियोग्राफर सरोज खान के निधन से बॉलीवुड अभी शोक संतृप्त में ही था कि फिर से एक मशहूर हस्ती के खोने की खबर आ गई. शोले फिल्म में Surma Bhopali के किरदार से प्रसिद्ध जाने-माने मशहूर कॉमेडियन जगदीप अब हमारे बीच नहीं रहे. वेटरन कॉमेडियन जगदीप ने बुधवार रात को हम सब को अलविदा कह दिया है.

motivation 2 read ad

मुंबई में हुई निधन

मशहूर कॉमेडियन Surma Bhopali ऊर्फ जगदीप ने मुंबई में अपने अंतिम सांस ली है. ढलती उम्र के साथ-साथ वह काफी समय से अपनी बीमारी के कारण परेशान भी चल रहे थे. उनके निधन की खबर उनके दोस्त प्रड्यूसर महमूद अली ने दिया और बताया कि बांद्रा स्थित घर में रात करीब 8:30 बजे उनकी मौत हो गई. जगदीप को आज सुबह 11:00 बजे मुंबई के मुस्तफा बाजार मझगांव शिया कब्रिस्तान में सुपुर्द- ए -खाक किया जाएगा.

surma bhopali
filmania magazine http://www.filmaniaentertainment.com/magazine/ surma bhopali

वायरल हो रहा ट्वीट

कॉमेडियन जगदीप के निधन के बाद उनके बेटे जावेद जाफरी की एक ट्वीट सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है.यह ट्वीट 2018 की है. इस ट्वीट के जरिए बेटे जावेद ने एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें उन्होंने Surma Bhopali ने कहा था आओ हंसते हंसते और जाओ हंसते-हंसते. जगदीप के प्रशंसक उस ट्वीट को शेयर कर उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि दे रहे हैं.

filmania youtube https://bit.ly/2UmtfAd

फिल्मी हस्तियों ने किया याद

जगदीप के निधन पर बॉलीवुड में शोक की लहर दौड़ गई है. हर कोई उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि देते हुए याद कर रहा है. अभिनेता जॉनी लीवर, मनोज बाजपेयी, अजय देवगन, अनुपम खेर समेत कई कलाकारों ने उनके द्वारा दिए गए बॉलीवुड में कार्य को याद करते हुए श्रद्धांजलि दे रहें हैं.

ये भी पढ़े

नहीं रही मशहूर कोरिओग्राफर सरोज खान

बता दें, कि जगदीप अपने कैरियर में ज्यादातर कॉमेडी किरदार निभाए है. हालांकि उन्होंने कुछ और हॉरर फिल्मों में पुराना मंदिर जैसे फिल्मों में काम किया है. वहीं उन्होंने अपने प्रसिद्ध नाम पर बनी फिल्म सुरमा भोपाली का भी निर्देशन किया है.

Ruma Singh.