Fri. Apr 19th, 2024

It’s All About Cinema

सुप्रीम Court से सीबीआई जांच के आदेश के बाद से रिया चक्रवर्ती है गायब

1 min read

आज के दिन का सुशांत और उनके फैंस को काफी समय से इंतजार था. सुप्रीम Court ने रिया की याचिका पर फैसला सुनाते हुए सुशांत सिंह राजपूत केस की जांच सीबीआई को सौंप दी है. जब मीडिया सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर उनका रिएक्शन लेने घर पहुंची तो पता चला रिया फ्लैट पर नही थीं, इस बात की जानकारी भी नहीं मिली कि वो इस समय कहां हैं. वहीं सीबीआई टीम कल मुम्बई रवाना होगी.

Court filmania magazine http://www.filmaniaentertainment.com/magazine/

इससे पहले भी गायब हो चुकी हैं रिया चक्रवर्ती

जब बिहार सरकार ने मामले की जांच सीबीआई को देने की सिफारिश केंद्र सरकार से की थी तो रिया ने इसका विरोध किया था. रिया ने कहा था कि बिहार में हुई एफआईआर के आधार पर सीबीआई जांच करना गैरकानूनी है. उन्होंने कहा था सुशांत के पिता ने जो भी आरोप लगाए हैं सब बेबुनियाद है उनका एकाउंट स्टेटमेंट बिल्कुल साफ है. पटना में एफआईआर दर्ज होने के बाद जब बिहार पुलिस जांच के लिए मुम्बई पहुंची तब भी रिया गायब हो गई थीं और मुम्बई पुलिस का भी बिहार पुलिस को कोई खास सहयोग नही मिला. रिया के बयान दर्ज करने के लिए पूछताछ को लेकर पुलिस उनका काफी दिनों तक इंतजार करती रही थी.

ईडी के कड़े रूख से आना पड़ा था रिया चक्रवर्ती को पूछताछ के लिए सामने

प्रवर्तन निदेशालय ने एफआईआर के अनुसार लगे आरोपों से मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज कर लिया था. जिसके लिए रिया से पूछताछ की जानी थी. जब उन्हें बुलाया गया तो उन्होंने सुप्रीम Court की याचिका का बहाना देते हुए पूछताछ को टालने की कोशिश की थी वो अपने परिवार के साथ गायब हो गई थीं पर ईडी ने कड़ा रुख अपनाया और उनकी मांग को ठुकरा दिया जिससे रिया को अपने परिवार के साथ आना पड़ा. रिया, उनके भाई, पिता सभी से पूछताछ की गई थी. ईडी अपनी जांच तेजी से कर रही है. वहीं सुप्रीम Court के आदेश के बाद अब सीबीआई जांच भी तेजी से होगी. जल्द ही रिया चक्रवर्ती को बुलाया जाएगा.

ये भी पढ़े सुशांत केस के कारण रिया को Film मिलनें में आएगी मुश्किलें !

अमित चौरसिया