Fri. Apr 19th, 2024

It’s All About Cinema

सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर बोले IPS विनय तिवारी

1 min read

सुशांत सिंह राजपूत केस में आज सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई को जांच सौंपने का सुप्रीम फैसला लिया है. सुशांत के फैंस और परिवार का कहना है कि सत्य की जीत और न्याय की तरफ से पहला कदम है. वहीं जब बिहार में सुशांत के पिता ने एफआईआर दर्ज कराई थी तो बिहार पुलिस जांच के लिए मुम्बई गई थी. वहीं इस टीम के नेतृत्व के लिए बिहार के IPS अधिकारी विनय तिवारी को मुम्बई भेजा गया था जहां उन्हें रात में ही बीएमसी द्वारा 14 दिन के लिए क्वारंटाइन कर दिया गया था. जिसको लेकर महाराष्ट्र और बिहार प्रशासन के बीच काफी विवाद हुए थे. आज फैसले के बाद विनय तिवारी ने ट्वीट करते हुए अपनी प्रतिक्रिया दी.

 IPS filmania magazine http://www.filmaniaentertainment.com/magazine/

क्या बोले बिहार के आईपीएस अधिकारी विनय तिवारी?

IPS विनय तिवारी ने फैसले को लेकर ट्वीट किया कि ” न्याय का रास्ता कठिन होता है पर न्यायोचित तरीके से न्याय पाया जा सकता है और अगर न्याय ही आपका लक्ष्य है तो रास्ता न्यायोचित ही होना चाहिए “. जो हुआ वो अच्छा हुआ, जो होगा वो भी बहुत अच्छा ही होगा. सदैव आशान्वित रहना ही जीवन है.

एसपी विनय तिवारी को लेकर हुआ था विवाद

विनय तिवारी को बिहार पुलिस द्वारा भेजी गई टीम के नेतृत्व के लिए भेजा गया था. जिस समय वे मुम्बई पहुंचे उन्हें बीएमसी द्वारा क्वारंटाइन कर दिया. बिहार के डीजीपी ने इस पर नाराजगी दिखाई थी. सुप्रीम कोर्ट ने भी अपनी सुनवाई के दौरान कहा था कि इससे गलत संदेश गया है. वहीं चार सदस्यों की टीम गुरुवार 6 अगस्त को वापस लौट गई थी पर विनय तिवारी को 5 दिन तक क्वारंटाइन रहना पड़ा. रिटर्न टिकट दिखाने के बाद यह उन्हें छोड़ने का फैसला लिया गया जिसके लिए बीमसी ने काफी शर्ते खी कि वो 8 अगस्त के बाद महाराष्ट्र छोड़ सकते हैं, एयरपोर्ट तक प्राइवेट कार से जाएंगे और सभी नियमों का पालन करेंगे.

डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे ने बीएमसी के इस फैसले को बताया था दुर्भाग्यपूर्ण

3 अगस्त को डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी थी कि IPS अधिकारी विनय तिवारी को रात में बीएमसी द्वारा जबरदस्ती 14 दिन के लिए क्वारंटाइन कर दिया गया. उन्होंने बाद में जानकारी दी, ” पटना आईजी ने बीएमसी चीफ को पत्र लिखकर विनय तिवारी को क्वारंटाइन मुक्त करने को कहा था पर बीएमसी ने पटना पुलिस को जवाब में भेजा कि एसपी विनय तिवारी 14 दिन तक क्वारंटाइन ही रहेंगे. इस फैसले को डीजीपी ने बहुत दुर्भाग्यपूर्ण बताया.

ये भी पढ़े, sushant केस CBI को मिलने पर बहन श्वेता ने ट्वीट कर दिया रिएक्शन

अब सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे से लेकर विनय तिवारी तक सभी अपनी प्रतिक्रिया दे कर इसे न्याय की ओर बढ़ता कदम बता चुके हैं. सीबीआई जल्द ही मुम्बई रवाना होने वाली है और केस की जांच करेगी. फैंस और सुशांत के परिवार का कहना है कि हमें सीबीआई पर पूरा भरोसा है अब सत्य की जीत होगी और जल्द न्याय मिलेगा.

अमित चौरसिया