Fri. Apr 19th, 2024

It’s All About Cinema

सुशांत केस में सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा- पोस्टमॉर्टम Report नहीं बता सकती कि यह सुसाइड था या हत्या

1 min read

सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद से ही सुब्रमण्यम स्वामी लगातार ट्वीट के जरिए अपने बातों को सामने रखते हैं. साथ ही सुशांत को न्याय दिलाने के लिए सोशल मीडिया के जरिए आवाज भी उठाते हुए नजर आए. अक्सर उन्हें देखा जाता है कि ट्विटर के जरिए वह सुशांत केस को लेकर कई तथ्यों को सामने रखते हैं. इसी कड़ी में सुब्रमण्यम स्वामी ने फिर ट्वीट के जरिए पोस्टमार्टम report के कुछ तथ्यों को सामने रखा है.

 Report filmania magazine http://www.filmaniaentertainment.com/magazine/

पोस्टमार्टम रिपोर्ट को लेकर किया ट्वीट

सुब्रमण्यम स्वामी ने अपने ट्वीट के जरिए सुशांत की पोस्टमार्टम Report को लेकर बात रखी है. यह पोस्टमॉर्टम Report एम्स द्वारा बनकर आने वाली है. जिसको लेकर स्वामी ने ट्वीट करते हुए लिखा की एम्स की पोस्टमॉर्टम Report यह कैसे बता सकती है कि सुशांत ने आत्महत्या की है या उनकी हत्या हुई है? क्योंकि एक्टर की बॉडी तो अब उनके पास है नहीं. लेकिन उनकी रिपोर्ट यह जरूर बता सकती है कि कूपर हॉस्पिटल के डॉक्टर ने उस दिन क्या किया और क्या नहीं? स्वामी के इस ट्वीट से साफ तौर पर पता चल रहा है कि एक पुलिस अधिकारी ने मीडिया को बताया है कि एम्स रिपोर्ट बता पाएगी की सुशांत की हत्या हुई है या उन्होंने आत्महत्या की.

https://twitter.com/Swamy39/status/1301084137667796998?s=19

पहले पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में आ चुकी है सुसाइड

अभिनेता के निधन के बाद जब उनका पोस्टमॉर्टम किया गया तो पोस्टमॉर्टम Report में साफ तौर पर आया था कि अभिनेता का निधन सुसाइड से हुआ है. हालांकि सुशांत के पिता द्वारा एफआईआर दर्ज कराने के बाद यह केस दिन प्रतिदिन पेचीदा बनता जा रहा है. इस केस की जांच पड़ताल मुंबई पुलिस के बाद अब सीबीआई के साथ-साथ ईडी, एनसीबी भी कर रही है. जिसमें कई खुलासे आए दिन होते रहते हैं. केस की मुख्य आरोपी रिया चक्रवर्ती व उनके परिवार से लगातार सीबीआई द्वारा जांच पड़ताल की जा रही है.

ये भी पढ़े, Subramanian Swamy ने सुशांत केस में सीबीआई जांच की मांग के लिए पीएम को लिखा पत्र, कई सबूत होने का किया दावा

Ruma Singh