Fri. Apr 26th, 2024

It’s All About Cinema

सुशांत केस में सुब्रमण्यम Swamy का दावा, कहा-ऑटोप्सी में जानबूझकर की गई देरी

1 min read

सुशांत केस में सीबीआई अपनी जांच पड़ताल कर रही है जिससे कई बातें सामने खुलकर आ रहे हैं. सीबीआई ने अपनी जांच में कुक नीरज, केशव, दीपेश, सिद्धार्थ पिठानी समेत कई लोगों से पूछताछ कर चुकी है साथ ही रिया के भाई शोविक चक्रवर्ती से भी सोमवार को सीबीआई ने पूछताछ अपनी जारी रखी थी. सुशांत केस में शुरुआत से ही सुब्रमण्यम Swamy अपना बयान सामने रखते हुए नजर आते हैं. आए दिन वो ट्विटर पर ट्वीट करते हुए सुशांत केस से जुड़ी जानकारियां देते रहते हैं. फिर से अब सुब्रमण्यम स्वामी ने ट्वीट करते हुए बताया है कि सुशांत केस में ऑटोप्सी में जानबूझकर देरी की गई है. इसके पीछे के कारण को भी उन्होंने अपने बातों के जरिए सामने रखा है.

Swamy filmania magazine http://www.filmaniaentertainment.com/magazine/

सुब्रमण्यम स्वामी ने लगाए कई आरोप

सुब्रमण्यम Swamy ने अपने ट्वीट के जरिए सुशांत को जहर देने का आरोप लगाते हुए अपनी बात सामने रखी है. उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा हत्यारों और उनकी पहुंच की शैतानी मानसिकता धीरे-धीरे सामने आ रही है. ऑटोप्सी रिपोर्ट में जानबूझकर देरी की गई ताकि सुशांत के पेट में जहर पूरी तरह से घुल जाए. इसके लिए जो भी जिम्मेदार है उस पर नकेल कसने की जरूरत है. इससे पहले भी सुब्रमण्यम Swamy ने कई बार ट्वीट के जरिए अपनी बात सामने रखी है. पिछले दिन ही सुब्रमण्यम ने ट्वीट कर सवाल खड़ा किया था कि आखिर सुशांत के निधन के दिन ही दुबई के ड्रग लीडर आयेश खान ने सुशांत से क्यों मुलाकात की थी.

सीबीआई जांच की भी की थी मांग

सुशांत के निधन के बाद से ही अगर कोई राजनीतिक पार्टी से अपना आवाज उठाया सुशांत के न्याय के लिए तो वह सुब्रमण्यम Swamy थे. सुशांत के न्याय के लिए उन्होंने शुरू से ही सीबीआई जांच की मांग की थी. हालांकि सुप्रीम कोर्ट द्वारा सीबीआई जांच के फैसले तक उन्होंने अपने आवाज को सामने रखा. और आज भी वह सुशांत के लिए सीबीआई द्वारा जांच पड़ताल करने के दौरान भी वह अपनी बात खुलकर ट्वीट के जरिए सामने रखते हैं. वहीं सीबीआई द्वारा जांच पड़ताल पर कई तरह की बातें सामने आ रही है. फॉरेंसिक रिपोर्ट और सिद्धार्थ व कुक नीरज के बयान को मिलाने पर काफी अंतर पाया गया है. अनुमान लगाया जा रहा है कि जल्द ही सीबीआई रिया चक्रवर्ती को समन भेज सकती है सुशांत केस में पूछताछ के लिए. अब यह केस नया मोड़ ले चुका है. आए दिन इस केस से जुड़े कई पहलू से पर्दा उठते जा रहा है.

ये भी पढ़े, सुब्रमण्यम स्वामी का आमिर खान पर लगाए आरोप पर अभिषेक मनु सिंघवी ने दी सफाई

Ruma Singh