Fri. Mar 29th, 2024

It’s All About Cinema

सुब्रमण्यम स्वामी का Aamir खान पर लगाए आरोप पर अभिषेक मनु सिंघवी ने दी सफाई

1 min read

बॉलीवुड के अभिनेता Aamir खान अपने फिल्म ‘लाल सिंह चड्डा’ की शूटिंग के लिए हाल ही में तुर्की रवाना हुए थे. जिसके कारण उन्हे कॉफी ट्रोल होना पड़ रहा है. गौरतलब है की आमिर खान पहले भी अनुच्छेद 370 के मुद्दे पर भी चर्चे में आए थे. अब फिर से तुर्की की वर्तमान प्रथम महिला एमिने एर्डोगन से मुलाकात की एक तस्वीर साझा होने के बाद आमिर पर कई सारे आरोप लगाये जा रहें है. बीजेपी के प्रवक्ता विनोद बंसल ने ट्विटर लिखा कि “जिन लोगों को भारतीय दर्शकों ने सिर-आंखों पर बिठा कर अभिनेता बनाया वह आज भारत विरोधी तुर्की जैसे देशों से मिलकर स्वयं को गर्व महसूस करते है तो देश के दर्शकों का आहत होना तो स्वाभाविक है ही! सोचना तो पड़ेगा.”

 Aamir filmania magazine http://www.filmaniaentertainment.com/magazine/

स्वामी का आमिर पर आरोप

भाजपा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने ट्वीट करते हुए Aamir खान पर आरोप लगाया की, “आमिर, खान गैंग के तीन में से एक मसकीटियर हैं.” वहीं भाजपा नेता तरुण विजय ने ट्वीट किया, “आमिर को तुर्की में सौहार्द मिलता है, वे हिंदुओं से नफरत करते हैं और हिंदू मान्यताओं के खिलाफ फिल्में बनाते हैं. आमिर की पीके और तुर्की की बीर बाबा हिंदू में कोई फर्क नहीं है.”

कांग्रेस प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी की सफाई

हाल ही में कांग्रेस प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने एक ट्वीट के ज़रिये कहा था कि “एर्दोगन एक नई खलीफा बनने के मिशन पर हैं. वह हमेशा से भारत विरोधी रही है और उसके तहत तुर्की का धार्मिक निदेशालय भारत में अतिवाद को बढ़ावा दे रहा है. तुर्की हमारे लिए सबसे बड़ा अदृश्य खतरा है. एर्दोगन या उनके किसी भी परिचित पर भरोसा नहीं किया जाना चाहिए”. इस ट्वीट को आमिर खान से जोड़ने पर एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अभिषेक ने सफाई देते हुए कहा “मुझे आमिर खान के विषय में कोई जानकारी नहीं थी. मैंने सिर्फ तुर्की पर एक लेख पढ़ने के बाद ट्वीट किया.” उन्होंने कहा, “Aamir खान स्वतंत्र नागरिक हैं, वो जिससे चाहें मिलें. आमिर खान न हमारे दूत हैं, न हमारे सांसद हैं, न सरकारी अधिकारी हैं. इसमें क्या दिक्कत हो सकती है. अब आमिर खान अगर दाउद इब्राहिम या किसी अपराधी से मिलते हैं जो भारत विरोधी काम में लिप्त हैं तो गलत होगा. लेकिन मैं तुर्की का विरोध करता हूं.”

Divyani Paul