Fri. Apr 26th, 2024

It’s All About Cinema

Statement/ सुशांत सुसाइड केस में कई कलाकारों से पूछ-ताछ के बाद अब संजय लीला भंसाली से लिया गया बयान

1 min read
Sanjay Leela Bhansali

Sanjay Leela Bhansali


सीरियल ‘किस देश मे है मेरा दिल’ से अपने कैरियर की शुरुआत करने वाले और ‘कई पो छे’ से बॉलीवुड में अपना पहला डेब्यू करने वाले एक्टर सुशांत सिंह राजपूत ने बीते 14 जून को अपने मुंबई वाले फ्लैट मे आत्महत्या कर ली थी. बिहार के पटना के छोटे से गांव के सुशांत ने केवल 34 साल मे ही इस दुनिया को अलविदा कह दिया. सुशांत के मौत की खबर ने सबको काफी निराश और चिंताजनक कर दिया है. इनके निधन के बाद पुलिस की जांच भी शुरू हो चुकी है. भले ही सुशांत के इस कदम के पीछे नेपोटिज्म को कारण माना जा रहा है लेकिन कोई बाहरी चोट, या शरीर में जहरीली पदार्थ ना मिलने पर पुलिस का दावा है कि यह पूरा मामला आत्महत्या का ही है. सुशांत के मृत्त्यु का कारण नेपोटिज्म को मानते हुए कई कलाकार इसके खिलाफ बोलते हुए नज़र आये साथ ही उनके लिए इंसाफ की भी मांग कर रहे हैं. अब इस केस में पुलिस ने मशहूर निर्देशक संजय लीला भंसाली का बयान (statement) दर्ज किया है.

filmania youtube https://bit.ly/2UmtfAd

सुशांत सुसाइड केस मे हुआ संजय लीला भंसाली का बयान दर्ज

14 जून से चल रहे पुलिस जांच में अब तक उनकी खास दोस्त रिया चक्रवर्ती, उनके प्रबंधक, सारे दोस्त, उनके सह-अभिनेत्री संजना संघी और 30 से ज़्यादा लोगों से पूछ-ताछ की जा चुकी है. फ़िलहाल इस जांच में पुलिस ने मशहूर निर्देशक, निर्माता, लेखक और संगीत निर्देशक संजय लीला भंसाली को पूछ-ताछ (statement) के लिए मुंबई के बांद्रा के पुलिस थाने बुलाया. संजय लीला भंसाली थाने में अपनी लीगल टीम को लेकर उपस्थित हुए. असल बात यह थी कि सुशांत को संजय लीला भंसाली के 2 फिल्मों के लिए साइन किया गया था लेकिन बाद में उनसे यह दोनों ही फिल्में छीन ली गयी थी. इससे यह भी माना जा रहा है कि सुशांत के आत्महत्या करने के पीछे डिप्रेशन भी एक मुख्य कारण था. सबका यह मानना है कि भंसाली के बयान से सुशांत सुसाइड केस को सुलझाने में थोड़ी मदद मिल सकती हैं.

Divyani Paul

filmania magazine http://www.filmaniaentertainment.com/magazine/ statement